आगरा( ब्यूरो) दीपावली की लंबी छुट्टियों में उम्मीद के अनुरूप शनिवार को ताजमहल पर रिकार्ड पर्यटक उमड़े। सुबह गेट खुलने से शाम को गेट बंद होने तक लंबी लाइनें नजर आईं। टिकट लेकर 45 हजार पर्यटकों ने ताजमहल निहारा। निश्शुल्क प्रवेश पाने वाले 15 वर्ष तक के बच्चों और वीआइपी पर्यटकों को मिला लें तो एक अनुमान के अनुसार यह आंकड़ा 80 हजार तक पहुंच गया। इससे पूर्व 30 मार्च को 38138 पर्यटकों ने टिकट लेकर स्मारक में प्रवेश किया था।
जांच के बाद मिला प्रवेश
दीपावली पर इस बार लांग वीकेंड रहा। गुरुवार से शुरू हुईं छुट्टियां रविवार तक हैं। शनिवार को सुबह ताजमहल के गेट खुलने के समय से ही पूर्वी व पश्चिमी गेट पर भारतीय और विदेशी पर्यटकों की लाइनें लगी नजर आईं। दिन चढऩे के साथ भारतीय पर्यटकों की संख्या बढ़ती चली गई। दोपहर दो बजे के बाद टिकट ङ्क्षवडो के साथ ही पश्चिमी गेट पर नीम तिराहा और पूर्वी गेट पर मंदिर तक लाइनें लगीं। टिकट स्कैङ्क्षनग, सुरक्षा जांच को आधा घंटे तक लाइनों में इंतजार करने के बाद पर्यटकों को मुख्य मकबरे में प्रवेश के लिए चमेली फर्श पर लाइन में जूझना पड़ा। आगे निकलने के प्रयास में पर्यटकों में कई बार नोक-झोंक और धक्कामुक्की भी हुई। शाम 5:03 बजे स्मारक के गेट बंद होने तक लाइन लगी थी। लाइन में लगे सभी पर्यटकों को स्मारक में प्रवेश मिला। इसके बाद पहुंचे पर्यटकों को निराशा हाथ लगी। उन्होंने दशहरा घाट से ताजमहल देखा। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक ङ्क्षप्रस वाजपेयी ने बताया कि किसी तरह की समस्या नहीं आई है। पर्यटकों के उमडऩे की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
कर्मचारियों की डबल शिफ्ट, आगरा किला से बुलाए गार्ड
दीपावली पर पर्यटकों के उमडऩे की संभावना को देखते हुए ताजमहल में तैनात कर्मचारियों को छुट्टी की अनुमति नहीं मिली। कर्मचारियों को शनिवार को डबल शिफ्ट में ड्यूटी करनी पड़ी। आवश्यकता महसूस होने पर आगरा किला से सुरक्षा एजेंसी एसआइएस के 10 गार्ड बुलाए गए।
पार्किंग भी हुईं फुल
पर्यटकों के उमडऩे पर शिल्पग्राम और अमरूद का टीला पार्किंग फुल हो गईं। पुलिस ने पर्यटक वाहनों को आगरा किला पार्किंग और ताज हेरिटेज कारिडोर के खाली स्थान पर पार्क कराया।
----
ताजमहल पर शनिवार को पर्यटकों की स्थिति
भारतीय, 41722
विदेशी, 3356
कुल, 45078
----
ताजमहल पर पर्यटकों की रिकार्ड स्थिति
तिथि, पर्यटक
2 नवंबर, 45078
30 मार्च, 38138
12 अक्टूबर, 37105
भीड़ में बिछड़ी बच्ची, महिला
हरियाणा के हिसार से मनोज कुमार शनिवार सुबह ताजमहल देखने बाद लौट रहे थे। पश्चिमी गेट के समीप उनकी छह वर्षीय बेटी भीड़ में बिछड़ गई। बच्ची नीम तिराहा की ओर और परिजन आरके बैरियर की तरफ चले गए। ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पोंस टीम (क्यूआरटी) ने जानकारी मिलने पर बच्ची को 30 मिनट में तलाशकर परिवार से मिला दिया। कमला नगर के आकाश कुमार अपनी पत्नी और बेटे के साथ ताजमहल देखने आए थे। उनकी पत्नी पश्चिमी गेट पर परिवार से बिछड़ गईं। काफी देर तक परिजन उनकी तलाश करते रहे। क्यूआरटी ने पश्चिमी गेट पार्किंग से उन्हें ढूंढ़ कर परिवार से मिलाया।
----
ताजमहल पर मिले लावारिस बैग
ताजमहल पश्चिमी गेट टिकट ङ्क्षवडो के पास कर्मचारियों ने दो लावारिस बैग रखे होने की सूचना क्यूआरटी को दी। क्यूआरटी ने बैग चेक किए तो उनमें कीमती सामान, एटीएम कार्ड व दस्तावेज थे। क्यूआरटी ने अनाउंसमेंट कराकर पर्यटकों की तलाश की। पंजाब के लुधियाना के मनंजय कुमार और गोलू गौतम ने बैग स्वयं के होने की जानकारी पुलिस को दी। सत्यापन के बाद बैग पर्यटकों को सौंप दिए गए।