केन्द्र व्यवस्थापक की डय़ूटी तय
बोर्ड परीक्षा ऑब्जर्वर मुकेश अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा को लेकर की जा रही तैयारी को लेकर जीआईसी में बैठक की है। जिसमें जीआईसी के प्रधानाचार्य मानवेंद्र सिंह और डीआईओएस दिनेश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीआईओएस ने बताया कि जिले में केन्द्र व्यवस्थापक रूम निरीक्षक की ड्यूटी तय कर दी गई हैं। इसके साथ ही आंसर शीट और क्वेश्चन पेपर का वितरण किया जा रहा है। जल्द ही इस कार्य को पूरा किया जाएगा।
लखनऊ के कंट्रोल रूम से अटैच कैमरे
ऑब्जर्वर डॉ। मुकेश अग्रवाल ने बताया कि एग्जाम के लिए बनाए गए केन्द्र का निरीक्षण किया है। जहां पर खामियों को दुरुस्त कराया जाएगा। कंट्रोल रूम में की गई सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया है, जिसमें में सभी परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम से अटैच कर दिए गए हैं। इसके साथ ही जिले के कंट्रोल रूम को लखनऊ के कंट्रोल रूम से भी जोड़ा गया है।
कैमरे बंद मिले तो होगी पूछताछ
लगातार परीक्षा केंद्रों पर कैमरे की मदद से निगरानी रखी जा रही है। अगर कोई भी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा के समय बिजली न होने व अन्य कारणों की वजह से कैमरे बंद करते हैं तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्थिति में कंट्रोल रूम से जुड़े हुए सभी केंद्रों के कैमरे बंद नहीं होने हैं। परीक्षा चलने और परीक्षा समाप्त होने के बाद भी लगातार कैमरे चलते रहेंगे। अगर कहीं कोई बड़ी अव्यवस्था मिलती है तो मान्यता पर कार्रवाई की जा सकती है।
हर पल की ली जाएगी अपडेट
यूपी-बोर्ड परीक्षा के ऑब्जर्वर में कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर कैमरे नहीं चलते पाए गए तो होगी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एग्जाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कंट्रोल रूम को अटैच किया गया है, वहां से निगरानी रखने का काम किया जाएगा। इससे एग्जाम के दौरान हर पाल की अपडेट अधिकारियों को मिलती रहेगी।
शासन की मंशा के अनुसार नकल विहीन एग्जाम कराने की पहल शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया है। अगर किसी केंद्र पर कोई भी लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित केंद्र व्यवस्थापक और अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
डॉ। मुकेश अग्रवाल, यूपी बोर्ड एग्जाम ऑब्जर्वर
-यूपी बोर्ड में कुल स्टूडेंट्स
एक लाख, 24 हजार
-10 वीं क्लास के स्टूडेंट्स
64709
-12 वीं क्लास के स्टूडेंट्स
59397