बाजार में इस बार बच्चों के लिए ब्रेसलेट राखी आई हैं। इसमें स्माइली और विभिन्न नग, धागों से जड़ी है। डोरे मौन, छोटा भीम की राखी भी पसंद बनी हुई है। मोतियों के धागे, बूटी वाली राखी, श्रीगणेश, रधाकृष्ण, ओम, रुद्राक्ष की परंपरागत राखियां खूब पसंद की जा रही हैं। मिया बाई तनिष्क ने चांदी की राखियां भी बाजार में उतारी हैं। फ्रेंचाइजी अनुराग बंसल ने बताया कि खूब पसंद की जा रही हैं। इसके साथ ही उपहार के लिए गैजेट््स की मांग भी है। बहनों के देने के लिए कपड़े, मोबाइल, घड़ी, कंगन सहित दूसरे उपहार की मांग है तो बेकरी, जूस, चाकलेट की गिफ्ट हैंपर की मांग जबरदस्त है।
------
गोल्डन, नेट, क्राउन, बाक्स पैङ्क्षकग की मांग
उपहार के लिए गिफ्ट हैंपर भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। नेट, क्राउन, गोल्डन सहित बाक्स पैङ्क्षकग में तैयार ये गिफ्ट हैंपर आकर्षित कर रहे हैं। इनमें चाकलेट, केक, चिप्स, जूस सहित स्वास्थ्य को ध्यान में रख सीड्स, मेवा, रोस्टेड आयटम भी रखवाए जा रहे हैं। वहीं भाई ही नहीं इनको बहनें भी रिटर्न गिफ्ट में देने के लिए खरीद रही हैं। गिफ्ट हैंपर की भी बाजार में खूब मांग है।
----
मैंगो, बटर स्काच, कीवी, मैंग मलाई, चाकलेट मांग है। गोल्ड घेवर 75 ग्राम का 600 रुपए का है। इस पर वर्क लगाया गया है।
उमेश गुप्ता, ब्रज रसायन, शाह मार्केट
----
चाकलेट, मैंगो, मलाई, रोज, केसर फ्लेवर सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। परंपरागत प्लेन घेवर और फैनी की खूब मांग है।
दिवाकर, ब्रज भोग, आवास विकास
----
परंपरागत मलाई घेवर की मांग सर्वाधिक हैं, जबकि फ्लेवर्ड भी पसंद किए जा रहे हैं। उपहार के चाकलेट, बेकरी आयटम गिफ्ट पैक की भी मांग है।
रिद्धी भगत, भगत हलवाई, सिकंदरा बोदला रोड
----
बच्चों के लिए ब्रेसलेट राखी इस बार नई हैं और कार्टून करेक्टर की मांग भी खूब है। गणेश, राधाकृष्ण, मोतियों एवं फोम वाली परंपरागत हैं।
मनोज माधवानी, सांई कलेक्शन, राजामंडी