बाहर से आने वाले वाहनों के लिए
-फिरोजाबाद से जयपुर जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाइपास होकर जाएंगे।
-अलीगढ़ से आने वाले सभी वाहन खंदौली से मुड़ी चौराहा एत्मादपुर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर आएंगे
-जलेसर की ओर से आगरा आने वाले सभी वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर आएंगे।
-ग्वालियर और जयपुर से अलीगढ़ की ओर जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाइपास से राष्ट्रीय राजमार्ग-19 से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।
-फतेहाबाद मार्ग से भारी वाहन शहर में नहीं आएंगे।

कांवडिय़ों के मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित
रामबाग चौराहे से एत्माद्दौला तिराहा, यमुना किनारा, आगरा किला, अमर ङ्क्षसह गेट से तारघर चौराहा, क्लब चौराहा, मधु नगर, रोहता चौराहे होते हुए कांवडिया गुजरते हैं। इन मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

राजेश्वर महादेव मंदिर पर यह रहेगी यातायात व्यवस्था
-फूल सैय्यद चौराहे से शमसाबाद रोड पर राजपुर चुंगी की ओर से भारी और मध्यम वाहन नहीं जाएंगे
-अमर होटल तिराहा से राजेश्वर मंदिर की ओर भारी और मध्यम वाहन नहीं जाएंगे
-शमसाबाद मार्ग पर हल्के वाहन भी गोल मार्केट राजपुर चुंगी तक ही जा सकेंगे
-आगरा से शमसाबाद जाने के लिए तोरा चौकी से एकता चौकी होते हुए जा सकेंगे
-राजपुर चुंगी से कहरई मोड़ तक समस्त वाहन प्रतिबंधित हैं

रावली महादेव मंदिर पर व्यवस्था
साईं की तकिया और छीपीटोला टंकी की तरफ से कोई भी बड़ा वाहन मेटाडोर, टूरिस्ट बस, रोडवेज बस, लोडर, रावली मंदिर की तरफ नहीं आएगा।