हरे रंग में पर्यटक पथ
हरे रंग में पर्यटक पथ बनाया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त अरीब अहमद ने बताया कि शहर में प्रवेश करते ही न पर्यटकों को क्यूआर कोड के बोर्ड पर दिखाई देंगे। क्यूआर कोड स्कैन न करने पर पर्यटक पथ दिखेगा। इस पथ से पर्यटक बिना किसी जाम व देरी के सीधे ताजमहल पूर्वी गेट तक पहुंच जाएंगे।
रोड के साथ नजर आएगा स्मारक
पर्यटक पथ शहर के बाहर से होकर निकाला गया है। एमजी रोड, यमुना किनारा व अन्य शहर के बीच के रास्तों पर पर्यटक वाहन नहीं फसेंगे। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पर्यटक पथ से 10 से 15 किमी दूरी बढ़ेगी, लेकिन समय घटेगा। अक्सर देखा गया है कि जाम के चलते आगरा घूमने आने वाले टूरिस्ट को समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यूआर कोड स्कैन करने पर रोड के साथ स्मारक भी नजर आएगा।
नेक्स्ट मंथ से आने वाला है टूरिस्ट सीजन
टूरिस्ट सीजन सितंबर के महीने से शुरू हो जाता है और मार्च- अप्रैल तक चलता है। इस सीजऩ में पर्यटन से संबंधित व्यवसाय भी खूब फलता फूलता है। पर्यटन सीजन में पर्यटकों को कोई भी समस्या ना हो और पर्यटकों के साथ किसी भी तरह से धोखाधड़ी न हो इसके लिए आगरा पुलिस ने टूरिज्म डिलाइट मुहिम की शुरुआत की है। टूरिस्ट के साथ धोखाधड़ी करने वाले के साथ सख्ती से पेश आया जाएगा। वहीं आवश्यकता पडऩे पर कार्रवाई की जाएगी।
टूरिस्ट साथ लेकर जाएंगे अच्छी यादें
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग से अभियान टूरिस्ट डिलाइट की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय वेंडर ,लपकों और गाइडों से मुलाकात की और सख्त चेतावनी दी कि इस पर्यटन सीजन में किसी भी टूरिस्ट के साथ कोई भी धोखाधड़ी न की जाए। जो पर्यटक आगरा आ रहा है वह अपने साथ अच्छी यादें लेकर जाए। इससे शहर के साथ देश की भी छवि बेहतर बनेगी।
इस तरह झांसे में आते हैं टूरिस्ट
टूरिस्ट की सुरक्षा और सुविधा को लेकर पर्यटन पुलिस एक्टिव मोड पर रहेगी। अक्सर देखा गया है। रेलवे स्टेशन और टैक्सी स्टेंड से ही लपके टूरिस्ट के पीछे लग जाते हैं, उनको कम बजट में होटल और पार्किंग की सुविधा के साथ सस्ते सामान की खरीदारी का भी लालच देते हैं। ऐसे में टूरिस्ट उनके झांसे में आ जाता है। ठगी का शिकार हो जाता है।
टूरिस्ट को जबरदस्ती नहीं बेच सकेंगे सामान
एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल देखने के लिए देश, विदेश से लाखों टूरिस्ट आगरा आते हैं। कोशिश ये रहती है कि वे अपने साथ अच्छा अनुभवों को साथ लेकर जाए। इसके लिए सभी वेंडर और गाइडों को जिम्मेदारी दी गई है। कोई भी वेंडर जबरदस्ती किसी पर्यटक के साथ छेड़छाड़, समान बेचना और उसे तंग करने जैसी हरकतें करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आगरा के मुख्य स्मारक
-ताजमहल
-आगरा किला
-सिकंदरा अकबर का मकबरा
-चीनी का रोजा
-स्वामीबाग, दयालबाग
-फतेहपुर सीकरी
डेढ़ साल मेें पकड़े गए लपके
1000
-ताजमहल पर अवैध वेंडर
3000 से अधिक
-अवैध गाइडों की संख्या
2450
ये हैं पर्यटक पथ
-यमुना एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन इनर रिंग रोड होते हुए रमाडा कट से ताजमहल पूर्वी गेट शिल्पग्राम पार्किंग पहुंचेंगे.
-कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन कुबेरपुर से इनर रिंग रोड, रमाडा कट होते हुए फतेहाबाद रोड से शिल्पग्राम आएंगे.
-मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन भी सीधे कुबेरपुर से मुड़कर इनर रिंग रोड से रमाडा कट होते हुए शिल्पग्राम पार्किंग आएंगे.
-जयपुर से आने वाले वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास होते हुए रोहता, सेवला से प्रतापपुरा चौराहा से माल रोड पर आएंगे.
शहर में टूरिस्ट ताजमहल समेत विश्व प्रसिद्ध इमारतों का दीदार करते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट चलाया गया है, इसके जरिए से पुलिस लपके और गाइडों पर कार्रवाई करेगी, वहीं टूरिस्ट को ठगी से बचाने के लिए अवेयर भी करेगी।
सैय्यद अरीब अहमद, एसीपी पर्यटक
आज ताजमहल का दीदार किया है। बहुत अच्छा लगा यहां आकर, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई, हमने परिवार के साथ ताजमहल को देखा, इससे पहले टीवी और बुक्स पर पढ़ा था।
अब्बास पी, पर्यटक
आगरा मेंं देश विदेश से बड़ी संख्या में टूरिस्ट आता है, सबसे अधिक टूरिस्ट ताजमहल को देखने के लिए आता है। ऐसे में टूरिस्ट सीजन भी आने वाला है। ऑपरेशन टूरिस्ट डिनाइट से उनकी सुरक्षा और सुविधा सराहनीय पहल है।
कल्पना धाकरे, समाजसेवी
शहर में विश्वभर का पर्यटक आता है, ऐसे में टूरिस्ट की सुविधा का ध्यान रखना पुलिस की जिम्मेदारी है। इससे आगरा के लोगों को बिजनेस भी मिल सकेगा। टूरिस्ट पुलिस का प्रयास अच्छा है। इसकी प्रॉपर निगरानी भी होनी चाहिए।
नंद किशोर, कारोबारी