सांसद प्रतिनिधि को नहीं मिली बैठने की अनुमति, हंगामा
सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले सांसद अक्षय यादव के प्रतिनिधि कमलेश यादव सपा पार्षदों के साथ हाल में पहुंचे। आरोप है कि प्रतिनिधि को बैठक में बैठने नहीं दिया गया। इस बात पर हंगामा शुरू हो गया। जिससे आधा घंटे तक सदन की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। प्रतिनिधि का कहना था कि नगर निगम ने बोर्ड बैठक के संबंध में सांसद को पत्र भेजा था। सांसद ने उन्हें अपना प्रतिनिधि नामित करके भेजा, लेकिन नगर आयुक्त ने उन्हें बैठने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद वह सपा पार्षदों के साथ सदन छोड़कर बाहर निकल गए। इसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू हो सकी। पार्षदों ने दुकानों किराया बढ़ाने का प्रस्ताव वापस लेने की मांग रखी। देशदीपक यादव ने सर्किल रेट के हिसाब से दुकानों का किराया निर्धारित किए जाने का विरोध किया।
एक्सईएन पर विकास कार्यो की फाइल रोकने का आरोप
पार्षद अजय गुप्ता ने सिकमी किराएदारों पर कार्रवाई न करने, नगर निगम कार्यालय के पास पड़ी सरकारी भूमि कब्जा मुक्त न कराने के लिए कर विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया। प्रमोद राजौरिया ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी न होने, पूनम शर्मा द्वारा वर्षा से पूर्व नालों की तलीझाड़ सफाई न होने का मुद्दा रखा। पार्षदों ने एक्सईएन निर्माण द्वारा विकास कार्यों की फाइलें रोकने, पार्षदों से ठीक व्यवहार न करने, जेई मयंक यादव, राकेश यादव द्वारा फोन न उठाने की शिकायत की। मेयर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, उप सभापति श्याम ङ्क्षसह यादव, अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन नकवी, सहायक नगर आयुक्त राम नयन, मुख्य अभियंता मनीष कुमार, जीएम जलकल आरबी राजपूत, एक्सईएन आशीष शुक्ला, जेडएसओ संदीप भार्गव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
----------
इन प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
172.50 करोड: मुख्यमंत्री वैश्विक नगरीय योजना में नगर निगम में मुख्य कार्यालय, जोनल कार्यालय का निर्माण, दो बारात घर, 86 स्थानों पर सीसी रोड व नाला निर्माण, चिल्ड्रन पार्क, कल्याण मंडप, व्यवसायिक कांपलेक्स, वेंङ्क्षडग जोन, सभी वार्डों में नाली निर्माण व हाईमास्ट व एलईडी लाइट लगाने के प्रस्ताव.
151.20 करोड़: नवीन प्रस्तावित कार्यों में अर्बन प्लाजा, वर्किंग वूमन हास्टल, टाउन हाल, स्काडा कंट्रोल रूम, पार्कों में ओपन जिम, जल निकासी के लिए 45 नाला निर्माण के प्रस्ताव।
77.79 करोड़: निर्माणाधीन कार्यों में जोनल आफिस, सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, तालाब का सुंदरीकरण, सीएम ग्रिड योजना में माडल रोड, एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के प्रस्ताव हैं.
21.94 करोड़: पेयजल व्यवस्था के लिए नई टंकी, नलकूप स्थापित करने, पाइप लाइन विस्तार के प्रस्ताव।
3.50 करोड़: सात नए वाहनों की खरीद.
-----
-सांसद ने मुझे प्रतिनिधि नामित करने का पत्र निगम को भेजा था। यदि प्रतिनिधि को बैठक में आने का अधिकार नहीं है तो अधिकारियों को अपना जवाब सांसद को भेजना चाहिए था। हम आते ही नहीं। हम परेशान जनता की आवाज न उठा सकें। इसलिए ऐसा किया गया।
-कमलेश राजपूत, सांसद प्रतिनिधि
-सदन की बैठक में किसी भी जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि को बैठने की अनुमति नहीं है। ये शासनादेश है। हमने इसका पालन किया।
घनश्याम मीणा, नगर आयुक्त