सुबह का नाश्ता तैयार करने में आ रही दिक्कत

अवधपुरी क्षेत्र के अलबतिया, बाजली एंक्लेव, बालाजीपुरम सहित आसपास की कॉलोनियों में सुबह और शाम ग्रीन गैस आपूर्ति का संकट रहता है। बालाजीपुरम के रहने वाले विकास कुमार ने बताया कि प्राइवेट नौकरी करते हैं और रोज सुबह नौ बजे सिकंदरा क्षेत्र में कंपनी पहुंचना होता है। गैस का प्रेशर कम होने से भोजन बनाने में दिक्कत आती है। ऐसे में खाना बाहर खाना पड़ता है। जवाहरपुरम निवासी गीतांजलि ने बताया कि छह महीने पहले वाल्व बदलने के बाद ये समस्या शुरू हुई थी। लंबे समय चली, लेकिन राहत मिल गई थी। 20 दिन से लगातार गैस प्रेशर कम होने से चाय उफान ही नहीं मार पाती है। सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह नाश्ता तैयार करने में और रात का खाना बनाने में आती है। कंपनी में कितनी भी शिकायत कर लो, कोई सुनवाई नहीं होती है।

----

टीम कर रही है तलाश

ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक राजीव कुमार ने बताया कि तीन दिन से अधिक समस्या आ रही थी, जिसके लिए क्षेत्र में टीम सर्वे कर रही है। वाल्व चैंबर, लाइन पंचर जैसी समस्या हो सकती है। समाधान करा दिया जाएगा।

----

ये कॉलोनी हैं प्रभावित

बालाजी पुरम, जोरावर नगर, बालाजी एंक्लेव, विजय विहार, नील गिरी, अलबतिया, अद्वितीय नगर, जवाहरपुरम

----

क्षेत्र में 20 दिन से गैस का प्रेशर कम आ रहा है। इस कारण खाना बनने और दूसरे कार्यो में दिक्कत आ रही है.

राम निवास दीक्षित, बालाजीपुरम

----

ग्रीन गैस लिमिटेड को कई बार शिकायत की जा चुकी, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है। सुबह, शाम गैस का प्रेशर कम रहता है.

नानक चंद, जोरावर नगर

----

कंपनी की लापरवाही के कारण पूरा क्षेत्र मुश्किल से जूझ रहा है। अगर आपूर्ति दे नहीं सकते तो कनेक्शन ही नहीं देने चाहिए.

नेत्रपाल इंदौलिया, अलबतिया

----

पहले दिक्कत आई थी, जिससे एक महीना जूझे थे। अब 20 दिन से पीएनजी प्रेशर कम होने से सुबह और शाम कार्य बाधित रहते हैं.

बंटी शुक्ला, बालाजी एंक्लेव