आगरा (ब्यूरो) दीपावली पूर्व शहर में फूटे प्रदूषण के बम ने शहरवासियों को बेहाल कर दिया है। धूमपान नहीं करने वाले शहरवासी भी तीन से चार सिगरेट पीने के बराबर धुआं सांसों के साथ अपने अंदर ले रहे हैं। गुरुवार को संजय प्लेस में शाम पांच बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 295 रहा। यहां रहने वालों और किसी काम से जाने वालों ने पांच सिगरेट के बराबर धुआं सांसों के साथ अपने अंदर ले लिया। एक सिगरेट पीने से करीब 64.8 एक्यूआई के बराबर धुआं उत्पन्न होता है।
मास्क लगाएं, टहलने नहीं जाएं
आगरा में एक सप्ताह से हवा में घुली धूल कणों और अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ी है। हवा में अति सूक्ष्म कणों की मानक मात्रा 40 और धूल कणों की मानक मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। शहर में गुरुवार को संजय प्लेस में अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा 389 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गई, जो बहुत खराब स्थिति है। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मनोहरपुर में बहुत खराब, रोहता व शाहजहां गार्डन में खराब और मनोहरपुर व सेक्टर तीन-बी आवास विकास कॉलोनी में मध्यम स्थिति में रही। इसी तरह हवा में घुले धूल कणों की अधिकतम मात्रा संजय प्लेस में खराब, मनोहरपुर, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कॉलोनी, शास्त्रीपुरम, रोहता व शाहजहां गार्डन में मध्यम स्थिति में दर्ज की गई। हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्रा बढऩे के लिए सड़कों पर जाम की वजह से वाहनजनित प्रदूषण बढऩा, सड़कों में गड्ढे होने से वाहनों के गुजरने पर धूल कण उडऩा, मौसम में नमी होना आदि प्रमुख वजह हैं.एसएन मेडिकल कालेज के श्वसन रोग विभाग के प्रो। संतोष कुमार ने बताया कि एक सिगरेट जलने पर करीब 64.8 एक्यूआइ के बराबर धुआं उत्पन्न होता है। श्वसन रोगी घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें। मास्क लगाएं। सुबह-शाम टहलने नहीं जाएं।
--------------
मानीटङ्क्षरग स्टेशनों पर स्थिति
संजय प्लेस,
प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम
अति सूक्ष्म कण, 86, 389
धूल कण, 109, 285
नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 9, 33
सल्फर डाइ-आक्साइड, 6, 8
कार्बन मोनोआक्साइड, 16, 26
मनोहरपुर
प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम
अति सूक्ष्म कण, 50, 301
धूल कण, 37, 132
नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 29, 41
सल्फर डाइ-आक्साइड, 8, 12
कार्बन मोनोआक्साइड, 10, 22
सेक्टर तीन-बी आवास विकास कॉलोनी
प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम
अति सूक्ष्म कण, 15, 143
धूल कण, 57, 160
नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 7, 24
सल्फर डाइ-आक्साइड, 31, 36
कार्बन मोनोआक्साइड, 10, 26
शास्त्रीपुरम
प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम
अति सूक्ष्म कण, 20, 191
धूल कण, 37, 151
नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 36, 41
सल्फर डाइ-आक्साइड, 24, 25
कार्बन मोनोआक्साइड, 15, 32
रोहता
प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम
अति सूक्ष्म कण, 42, 229
धूल कण, 50, 163
सल्फर डाइ-आक्साइड, 12, 24
कार्बन मोनोआक्साइड, 21, 43
शाहजहां गार्डन
प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम
अति सूक्ष्म कण, 42, 226
धूल कण, 63, 141
नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 19, 19
सल्फर डाइ-आक्साइड, 22, 28
कार्बन मोनोआक्साइड, 9, 26
----------------
----------------
मानीटङ्क्षरग स्टेशन, एक्यूआइ
संजय प्लेस, 295
मनोहरपुर, 166
सेक्टर तीन-बी आवास विकास कॉलोनी, 114
शास्त्रीपुरम, 113
रोहता, 121
शाहजहां गार्डन, 130