अभी नहीं है दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं
आवास विकास कॉलोनी में स्थित सेंट्रल पार्क में नगर निगम की ओर से काफी काम कराया गया है। इसी तरह बल्केश्वर पार्क का भी अमृत योजना के तहत कायापलट किया गया था। इन दोनों ही पार्कों में लोगों का आवागमन भी अधिक होता है। सेंट्रल पार्क में तो निगम ने टिकट का भी प्रावधान किया है। बच्चे भी काफी संख्या में आते हैं, पार्क में आनंद लेते हैं। लेकिन अभी तक दिव्यांगों के लिए पार्क में कोई व्यवस्था नहीं है। न तो ओपन जिम है और न ही खेलने के लिए आधुनिक मशीनें। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि अब इन पार्कों में आने वाले दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए काम कराए जाएंगे। उनके आवागमन के लिए प्रवेश द्वार रैंप के साथ ही पार्क में दिव्यागों के लिए विशेष एक्सरसाइज मशीनें लगाई जाएंगी। दिव्यांग बच्चों को खेलने के लिए खिलौने और झूले आदि की व्यवस्था होगी।
पार्कों में दिव्यांगजनों को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। दिव्यांग बच्चों के खेलने के लिए खिलौने और झूले आदि की व्यवस्था होगी।
अंकित खंडेलवाल, नगरायुक्त, नगर निगम
----------------------
बटरफ्लाई और त्रिशूल से जगमग शहर
- इंदौर, अहमदाबाद और लखनऊ की तर्ज पर हो रहा शहर के प्रमुख मार्गों का सौंदर्यीकरण
- शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए दो प्रमुख मार्गों पर लगाई जा रही लाइट्स
आगरा। रंग-बिरंगी रोशनी, खंभों पर लाइटिंग और जगमग शहर। ये किसी मेला और उत्सव की तैयारी नहीं है, बल्कि ताजनगरी की सड़कें, इंदौर, लखनऊ और अहमदाबाद की तरह ही रोशनी से जगमग दिखेंगी। शहर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों पर नियोन बटरफ्लाई और त्रिशूल रूपी लाइटें लगाई जा रही हैं। इससे आगरा आने वाले पर्यटक सहित अन्य लोगों को शहर की सड़कें सुंदर दिखें।
रात में सुंदर दिखेगा शहर
शहर सुंदर व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शहर रात में खूबसूरत दिखे, इसके लिए शहर की सड़कों पर लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है। सड़क पर बने डिवाइडरों और सड़क के किनारे लगे पेड़ों को लाइटें लगाकर सजाया जा रहा है। वहीं अब सड़कों के बीच बने डिवाइडरों पर लगे खंभों पर नियोन बटरफ्लाई लाइट और त्रिशूल लाइट लगाई जा रही हैं। शुरुआत में शहर के दो प्रमुख मार्गों पर यह कार्य किया जा रहा है। पहला हरीपर्वत चौराहे से मदिया कटरा होते हुए सिकंदरा-बोदला फ्लाईओवर तक सड़क के बीच डिवाइडरों पर लगे खंभों पर 14 लाख रुपए की लागत से 100 नियोन बटरफ्लाई लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं, जीवनी मंडी चौराहे से आगरा किला तक सड़क पर डिवाइडर के बीच बने खंभों पर करीब 18 लाख रुपए की लागत से त्रिशूल रूपी 130 लाइटों को लगाया जा रहा है, जिससे कि इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को स्वच्छ व सुंदर शहर की अनुभूति हो।
शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत शहर की सड़कों पर लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है।
हेमलता दिवाकर कुशवाह, मेयर
100 नियोन बटरफ्लाई लाइट लगाई जा रही हरीपर्वत से सिकंदरा-बोदला फ्लाईओवर तक
130 त्रिशूल रूपी लाइट लगाई जा रहीं जीवनी मंडी से आगरा किला तक