गूगल सर्वे में पुलिस के कदम को सराहा
आगराइट्स ने सर्वे में बताया कि आगे भी ट्रैफिक पुलिस को ऐेसे कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्पेशल ऑकेजन के अतिरिक्त ऐसी व्यवस्थाओं को लगातार जारी रखना चाहिए। सर्वे में लोगों ने कहा कि आगरा ट्रैफिक की समस्या से बुरी तरह से जूझ रहा है। सुबह हो या शाम हर वक्त आगराइट्स को ट्रैफिक समस्या से दो-चार होना पड़ता है। आगरा ट्रैफिक पुलिस के इस कदम की सराहना की है।
दूसरे दिन मिली लोगों को सहूलियत
प्रयोग के तौर पर गुरुवार को बिजलीघर और छीपीटोला रोड पर लागू की गई वनवे ट्रैफिक व्यवस्था से दूसरे दिन लोगों को सहूलियत मिली, वहीं कुछ लोगों को मुसीबत भी झेलनी पड़ी। इस नई व्यवस्था को फॉलो कराने के लिए पुलिस को भी खासी मश्क्कत करनी पड़ी। वन वे ट्रैफिक के पहले दिन कुछ राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ा, जिसे लेकर उनकी पुलिस से बहस भी हुई। जाम के झाम से जूझ रही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को आसान बनाने के लिए सुबह आठ बजे से पूर्व निर्धारित व्यवस्था के तहत वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया गया।
पुलिस ने वाहनों को किया प्रतिबंध
वनवे प्लान के तहत छीपीटोला चौराहा से एमजी रोड रकाबगंज से बिजलीघर चौराहे की तरफ वाहनों को गुजरना था। जबकि, बिजलीघर चौराहे से छीपीटोला एमजी रोड से जाम के झाम से राहत मिली, वहीं अधिकतर वाहन चालकों को इसके बारे में जानकारी नहीं थी, जिससे ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उनको वापस जाने के लिए कहा, ऐसे में वाहनों को प्रतिबंधित किया गया था। ये व्यवस्था केवल एक जनवरी तक ही लागू की जाएगी। शुक्रवार को सुबह आठ बजे से ही यह व्यवस्था प्रभावी हो गई। जिसके लिए प्रतिदिन से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया।
नहीं लगा जाम, वाहनों ने भरे फर्राटे
वनवे ट्रैफिक प्लान के दूसरे दिन जाम के झाम से लोगों को राहत मिली, वहीं रकाबगंज से एमजी रोड और बिजलीघर से छीपीटोला, साई की तकिया की तरफ लोग आसानी से फर्राटा भरते हुए निकल गए। हालांकि, जिन्हें हाथी घाट जाना था, उन्हें काफी लंबी दूरी तय करके जाना पड़ा या तो वाहन सड़क पर ही वाहनों को पार्क करके गंतव्य तक पैदल पहुंचे। ऐसे में वे वनवे ट्रैफिक व्यवस्था को बेकार बताकर निकल गए।
पुलिस ने बताया वन वे ट्रैफिक
ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड व सिपाही अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा खड़े रहे। वाहन चालकों को वन-वे के बारे में बताते हुए निर्धारित रूट की ओर रवाना करते रहे। बिजलीघर चौराहा वाहनों व राहगीरों से खचाखच भरा रहता है। आसानी से चौराहों को क्रास करना बहुत मुश्किल होता था, लेकिन शुक्रवार को लोग सहूलियत से निकल सके।
वन-वे व्यवस्था गुरुवार से लागू कर दी गई। इस संबंध में प्लान को लागू करने के लिए मार्केट के पदाधिकारियों से बात की जाएगी। यदि किसी को कोई दिक्कत है तो उसमें सुधार किया जाएगा। यह व्यवस्था ट्रायल के तौर पर है, जो त्योहार पर ही लागू कराई जाएगी।
सैय्यद अरीब अहमद, एसीपी ट्रैफिक