शहर को साफ और सुंदर दिखाने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर गमले रखवाकर हरे भरे पेड़ लगाए जा रहे हैं तो वहीं दीवारों पर सुंदर सुंदर वाल पेटिंग्स कराई जा रही है। लेकिन कुछ कोचिंग संचालक अपना प्रचार करने के लिए दीवारों पर पोस्टर चिपका कर नगर निगम के प्रयासों पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही लोगों के खिलाफ मंगलवार को सुबह भगवान टॉकीज के आसपास निगम की प्रवर्तन टीम ने जेडएसओ राजीव बालियान के नेतृत्व में अभियान चलाया। इस दौरान दीवारों पर पोस्टर चिपकाने पर एसडी कोचिंग कैम्पस के संचालक सत्यवीर चौधरी पर कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
कोचिंग संचालक हुए गायब
नगर निगम की कार्रवाई के बारे में पता लगते ही अन्य कोचिंग संचालक अपने कोचिंग पर ताला लगाकर फरार हो गए। इस दौरान जेडएसओ राजीव बालियान ने एसके कॅरियर क्लासेज के संचालक संत कुमार को भी इस संबंध में सचेत किया।
कूड़ा डालने पर 4 हजार का जुर्माना
लॉयर्स कालोनी में टंकी के निकट खाली स्थान पर लोडर में भरकर लाए गए कूड़े को डालने पर निगम की टीम ने लोडर चालक पर चार हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इस संबंध में जेडएसओ राजीव बालियान ने बातया कि लोडर चालक किसी मॉल से कूड़ा भरकर लाया था। उसे चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा डालते पाया गया तो उसके वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।
शहर की सुंदरता को बनाए रखने में सभी नागरिकों का योगदान जरूरी है। यदि कोई नागरिक इसको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अंकित खंडेलवाल, नगर आयुक्त, नगर निगम