आगरा (ब्यूरो)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 सीजन में आगरा के तीन खिलाड़ी अलग-अलग टीम से शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ध्रुव जुरैल और राहुल चाहर के बाद सोमवार को तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी आईपीएल 2025 का हिस्सा बन गए। दीपक को मुंबई इंडियंस की टीम ने 9.25 करोड़ रुपए की सर्वोच्च बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। अब वह मुंबई की गेंदबाजी को जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के साथ मिलकर धार देंगे। वहीं राहुल के बाद दीपक को भी उच्च बोली पर टीम में शामिल किए जाने से स्वजन बेहद उत्साहित हैं।
कई टीमों के बीच रही टक्कर
सऊदी अरब के जेद्दा में हुई आईपीएल खिलाडिय़ों की नीलामी के बोली के दूसरे दिन सोमवार को तेज गेंदबाज दीपक चाहर के लिए कई टीमों ने बोली लगाई। मुंबई इंडियंस, रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब ङ्क्षकग्स के बीच बोली लगाने के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली। उनकी सटीक गेंदबाजी और अंतिम ओवरों में विकेट निकालने की क्षमता को ध्यान में रखकर मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपए में उन्हें अपने साथ जोड़ा। यह रकम उनकी काबिलियत और मौजूदा फार्म को दर्शाती है।
---------------------
रिलीज होने से थे निराश
दीपक को मुंबई इंडियन टीम में शामिल करने से परिजन बेहद उत्साहित हैं। उनके पिता लोकेंद्र चाहर ने बताया कि आईपीएल में टीम के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले दीपक को जब टीम ने रिलीज किया था तो वह थोड़ा निराश थे। उन्होंने हार नहीं मानी और अभ्यास में अपनी गेंदबाजी में और पैनापन लेकर आए। उनके स्थानीय मैचों में शानदार प्रदर्शन के आधार पर मुंबई ने उन्हें टीम में शामिल किया है। दीपक टीम को निराश नहीं करेंगे और अपनी आक्रमक शैली की गेंदबाजी से बल्लेबाजों में खौफ भरेंगे।
2018 से थे सीएसके का हिस्सा
आईपीएल में दीपक वर्ष 2018 से अब तक चेन्नई सुपर ङ्क्षकग्स (सीएसके)का हिस्सा रहे। अपनी सटीक ङ्क्षस्वग और नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता से खास पहचान बनाई। महेंद्र ङ्क्षसह धोनी के नेतृत्व में दीपक को चेन्नई सुपर ङ्क्षकग्स से खेलने का अनुभव मिला और उनके खेल में निखार आया। आईपीएल के 2022 और 2023 के सीजन में चोटों के कारण उनका प्रदर्शन थोड़ा प्रभावित हुआ, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी कर दिखा दिया कि वह बड़े मंच के खिलाड़ी हैं।
---------------------------------
ध्रुव और राहुल पहले ही हुए चयनित
आगरा के युवा स्टार क्रिकेटर और विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने इस बार आइपीएल में तीनों में सर्वोच्च राशि प्राप्त करने में सफल रहे। राजस्थान रायल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपए की धनराशि पर रिटेन किया। उन्होंने अपने आक्रामक खेल और फिनिङ्क्षशग क्षमता से सभी को प्रभावित किया है। वहीं नीलामी के पहले दिन पंजाब ङ्क्षकग्स इलेवन का हिस्सा रहे राहुल चाहर ने रिलीज होने के बाद एक करोड़ के बेस प्राइज की तुलना में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 3.2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल होकर अपने आलोचकों को उत्तर दिया। राहुल अपनी सटीक फिरकी और मध्य ओवरों में विकेट लेने की कला के लिए जाने जाते हैं।
-----------------
युवाओं के लिए प्ररेणास्रोत
स्टार क्रिकेटर दीपक चाहर, राहुल चाहर और ध्रुव जुरैल के बढ़ते कद ने आगरा को भारतीय क्रिकेट के मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाया है। उन्होंने साबित किया है कि छोटे शहरों के खिलाड़ी भी क्षमतावान हैं और सपनों को साकार कर सकते हैं। उनकी मेहनत देख आगरा के युवा खिलाडिय़ों में भी उत्साह और जोश का संचार हुआ है। वह भी इनके पदचिह्नों पर चलकर नाम रोशन करने के लिए दिनरात अभ्यास में जुटे हैं।
---------------------
दीपक का धोनी से छूटा साथ
दीपक चाहर को महेंद्र ङ्क्षसह धोनी का करीबी माना जाता था। धोनी ने ही दीपक के हुनर को पहचानकर उन्हें सीएसके की टीम से आइपीएल में एंट्री दिलाई थी। इस वर्ष जब सीएसके ने दीपक को टीम से रिलीज लिया तो इस दमदार जोड़ी के दोबारा एकसाथ दिखाई देने को लेकर कई चर्चाएं थीं। अब मुंबई की टीम में शामिल करने के बाद दीपक पहली बार धोनी की टीम के विरुद्ध गेंदबाजी करते नजर आएंगे।