विकास को लगेंगे पंख
एडीए बोर्ड की 141वीं बैठक 22 सितंबर को हुई थी। एडीए ने बैठक में ग्वालियर रोड पर ककुआ व भांडई में नई टाउनशिप विकसित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना/नए शहर विस्तार योजना में रखा था। बोर्ड के अनुमोदन के बाद नई टाउनशिप का प्रस्ताव शासन को सहमति के लिए भेजा गया था। टाउनशिप के लिए ककुआ में 103.94 हेक्टेयर और भांडई में 28.93 हेक्टेयर भूमि किसानों से आपसी सहमति के आधार पर ली जाएगी। टाउनशिप बसाने पर व्यय होने वाली आधी धनराशि राज्य सरकार द्वारा सीड कैपिटल के रूप में दी जाएगी। बाकी धनराशि का इंतजाम एडीए अपने स्तर से करेगा। कैबिनेट बैठक में टाउनशिप के लिए पहली किस्त के रूप में 150 करोड़ रुपए देने के प्रस्ताव पर मुहर लगने से नई टाउनशिप के विकास को पंख लगने की उम्मीद बंधी है। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि ककुआ व भांडई में किसानों से आपसी सहमति के आधार पर भूमि ली जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई समिति द्वारा निर्धारित दर से ही किसानों को भुगतान किया जाएगा।

अच्छी है कनेक्टविटी
ककुआ व भांडई की जिस भूमि को टाउनशिप विकसित करने को चुना गया है, उसकी कनेक्टिविटी बेहतर है। यह भूमि भांडई स्टेशन से आधा किमी दूरी पर है। इनर ङ्क्षरग रोड फेज थर्ड के लूप (इंटरचेज) के पास ग्वालियर रोड से यह भूमि लगी हुई है। इनर ङ्क्षरग रोड होकर यहां से 10 मिनट में फतेहाबाद रोड पर पहुंचा जा सकता है। लखनऊ एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, दक्षिणी बाइपास व जयपुर हाईवे के नजदीक होने से मथुरा, दिल्ली, लखनऊ, जयपुर से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

ग्रेटर आगरा को पहले मिले थे 150 करोड़ रुपए
एत्मादपुर मदरा में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर विस्तार योजना में एडीए द्वारा ग्रेटर आगरा विकसित किया जाना है। 747 करोड़ रुपए से विकसित होने वाली योजना के लिए आधी धनराशि शासन देगा। इसके लिए अगस्त में एडीए को 150 करोड़ रुपए की पहली किस्त मिली थी।

बुढ़ाना व महुआखेड़ा की योजना होल्ड की
एडीए ने बुढ़ाना व महुआखेड़ा की 175 हेक्टेयर भूमि में नई टाउनशिप बनाने की योजना भी तैयार की थी, इसे फिलहाल होल्ड कर दिया गया है। बुढ़ाना में 45.22 हेक्टेयर भूमि एडीए द्वारा वर्ष 2008-10 के मध्य अधिगृहीत की गई थी। शेष भूमि किसानों से ली जानी है। किसानों द्वारा सस्ती दरों पर भूमि लेने के आरोप लगाकर विरोध किया जा रहा है।

- 133 हेक्टेयर भूमि में डेवलप होगी टाउनशिप
- 783.28 करोड़ रुपए से कराया जाएगा विकास
- 150 करोड़ रुपए शासन से मिलेगी पहली किस्त



किसानों से आपसी सहमति के आधार पर भूमि ली जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई समिति द्वारा निर्धारित दर से ही किसानों को भुगतान किया जाएगा।

एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़