आगरा( ब्यूरो)संपूर्ण समाधान हो या फिर समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस)। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है। बिना फरियादी से बात किए फर्जी रिपोर्ट लगाई जा रही है। शिकायतों की क्रास चेङ्क्षकग नहीं की जाती है। निस्तारण में लापरवाही से नाराज डीएम अरङ्क्षवद मल्लप्पा बंगारी ने गुरुवार को 50 अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। फरियादियों ने ठीक से शिकायत का निस्तारण न करने की शिकायत की है। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले सभी अधिकारियों की सूची तैयार करने पर भी जोर दिया। प्रदेश में आगरा की 65वीं रैंक है।

अफसरों की कार्यशैली में नहीं हो रहा सुधार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर माह आईजीआरएस की समीक्षा बैठक करते हैं। शिकायतों का निस्तारण निर्धारित अवधि में करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके बाद भी अधिकारियों की कार्यशैली में सुधार नहीं आ रहा है। एडीएम प्रोटोकाल प्रशांत तिवारी ने कहा कि बीएसए, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अभियंता ङ्क्षसचाई, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, डीएसओ, समाज कल्याण अधिकारी, डीपीआरओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बंदोबस्त अधिकारी, जिला उपायुक्त मनरेगा, डीएफओ, डीआइओएस, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सहित 50 अधिकारियों ने निर्धारित समय में शिकायतों का निस्तारण नहीं किया है। शिकायतों के निस्तारण में भी लापरवाही बरती गई है। डीएम ने अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सहायक महानिरीक्षक निबंधन, तहसीलदार खेरागढ़, डीआइओएस, खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक बाह, सदर, प्रभारी चिकित्साधिकारी जैतपुरकलां, सहायक विकास अधिकारी बाह द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी। डीएम ने 10 शिकायतों के भौतिक तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वह खुद शिकायतों की क्रास चेङ्क्षकग करें। सीडीओ प्रतिभा ङ्क्षसह, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

13 राशन विक्रेताओं पर जुर्माना, एक की दुकान सील

उपायुक्त, खाद्य एवं रसद और जिला पूर्ति अधिकारियों द्वारा गुरुवार को आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी जनपद में कुल 35 उचित दर की दुकानों का निरीक्षण किया। अनियमितता पाए जाने पर 13 सरकारी राशन विक्रेताओं की प्रतिभूति जब्त और एक उचित दर की दुकान को सीज किया गया।

उपायुक्त, खाद्य विनय कुमार ङ्क्षसह ने फरह (मथुरा) एवं नामनेर, ईदगाह में सरकारी राशन की दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान अन्त्योदय कार्ड धारकों की सूची अस्पष्ट पाए जाने एवं रेट बोर्ड, स्टाक बोर्ड, सर्तकता समिति के सदस्यों, वितरण स्केल प्रदर्शित न पाए जाने पर दोनों उचित दर विक्रेताओं की प्रतिभूति जब्त किए जाने के निर्देश दिए। फिरोजाबाद में कार्ड धारकों द्वारा वितरण की शिकायत पर ग्राम रूधरू पहाड़पुर, तहसील टूंडला, उचित दर दुकान का निरीक्षण के दौरान विक्रेता उपस्थित नहीं मिला। दुकान को सील कर दिया गया। फिरोजाबाद के जिलाधिकारी ने दुकान की जांच के लिए टीम गठित की है। इसके अलावा ग्राम पंचायत-सूरजपुर दुगमई, ग्राम-आमौर नगला जीवन, ग्राम-रूचिन मनिकपुर, तहसील-सिरसागंज व ग्राम-चितावली, तहसील-शिकोहाबाद एवं नगर क्षेत्र शिकोहाबाद में कटरा मीरा की दो उचित दर विक्रेताओं द्वारा दुकान पर सामान्य सूचनाएं, रेट बोर्ड, स्टाक बोर्ड, वितरण स्केल, टोल फ्री नंबर और अन्त्योदय परिवारों की सूची प्रदर्शित न पाए जाने पर प्रतिभूति जब्त करने के निर्देश दिए गए। आगरा में हंसपुरा, नगला मंगोली, सीकरी चार हिस्सा, दयौनारी में अन्त्योदय परिवारों की सूची और अन्य अनियमितताओं के चलते प्रतिभूति जब्त करने के निर्देश दिए गए।