आगरा (ब्यूरो) देवोत्थान एकादशी मंगलवार को है। इसी दिन भगवान नारायण चार महीने बाद योग निद्रा से जागेंगे। इसके साथ ही मांगलिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। मांगलिक कार्यक्रमों के लिए बैंड-बाजा, बैंक्वेट हाल और हलवाई से लेकर पंडित तक की बुङ्क्षकग की भरमार है। लोग शादी की तैयारियों को लेकर कपड़ा, आभूषण के साथ अन्य सामग्री की खरीदारी करने में जुटे हैं।

12 से 14 दिसम्बर तक हैं ज्यादा शादियां
वाराणसी के पंचांग के अनुसार, इस बार 12 नवंबर से 14 दिसंबर तक अधिक संख्या में विवाह लग्न हैं। लगभग एक महीने तक शहर के बैंक्वेट हाल से लेकर वाटिकाओं और गेस्ट हाउस में जमकर धूम मचेगी। इसके लिए सभी होटल, बैंक्वेट हाल 12 नवंबर से फरवरी 2025 तक बुक हो चुके हैं। देव उत्थान एकादशी ही नहीं बल्कि लगातार नवंबर में सहालग होने से इस बार अच्छा कारोबार होने के चलते बैंक्वेट हाल, बैंड बाजा, कैटङ्क्षरग से लेकर दूध दही वालों के साथ डेकोरेशन, हलवाई, लग्जरी कारों की भी बुङ्क्षकग हो चुकी है। बाजार में विवाह लग्न को लेकर ज्यादातर खरीदारी पिछले महीने शारदीय नवरात्र से लेकर धनतेरस तक हो चुकी थी। वहीं, धनतेरस पर अच्छा मुहूर्त देखते हुए दीपावली के बाद खरीदारी को बुङ्क्षकग कराई गई थी, जिसकी अब डिलीवरी होना बाकी है। सहालग को देखते हुए सभी कारोबारी खुश हैं। दीपावली के बाद एक बार फिर बाजार गुलजार हो चुके हैं। कपड़ा, ज्वेलरी, किराना, कैटरर्स सभी व्यापारियों की एडवांस बुङ्क्षकग के साथ खरीदारी भी हो रही है। वहीं, ज्यादा सहालग को देखते हुए कारोबारियों को अब स्टाफ के लिए परेशानी हो रही है। कैटरर्स दूसरे जनपदों से हलवाई को बुला रहे हैं। इसके साथ ही बैंड बजाने के लिए तीन-तीन शिफ्ट में बुङ्क्षकग की गई है।

कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद
होटल इंडस्ट्री और बैंक्वेट हाल से जुड़े कारोबारियों ने बताया कि लगभग चार साल बाद ऐसा मौका आया है, जब लंबी लग्न मिली है। इस वर्ष 12 नवंबर से 14 दिसंबर तक शादियों की बुङ्क्षकग है। इसके बाद 14 जनवरी से फिर अगले वर्ष की शादियों के लिए बुङ्क्षकग शुरू हो गई है। जिससे कारोबारी और व्यापारी उत्साहित है। साल 2020 के बाद से शादियों के लिए ज्यादा लग्न नहीं मिली थी, जिससे कारोबार में मंदी थी, लेकिन इस बार सहालग लंबी होने से सभी को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। ब्यूटी पार्लरों में हुई एडवांस बुङ्क्षकग
शादियों के मौसम में ब्यूटी पार्लर में एडवांस बुङ्क्षकग कराई गई है, ताकि आखिरी वक्त पर दुल्हन को सजाने के लिए भागदौड़ न करनी पड़े। अब कई ब्यूटी पार्लर में दूल्हा-दुल्हन को सजाने के लिए स्लाट ही नहीं मिल रहे है। दिसंबर तक सभी जगह बुङ्क्षकग फुल हो गई है। उधर सौंदर्य प्रसाधन की बिक्री भी बढ़ी है। इनमें ब्रांडेड के साथ नान ब्रांडेड सामानों की भी मांग बढ़ी है।

16 शुभ तारीखों में होंगी हजारों शादियां:
ज्योतिषाचार्य पंडित चंद्रेश कौशिक ने बताया 12 नवंबर से मांगलिक कार्य शुरू हो रहे हैं। इस माह 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 नवंबर की तारीखें किसी भी मांगलिक कार्य के लिए शुभ हैं। वहीं दिसंबर में 04, 05, 09, 10 और 14 दिसंबर की तारीख शुभ हैं।