गुर्गे ने तमंचे से सिपाही के सिर में मारी गोली
खेरागढ़ में समाध रोड पर एक प्लाट में हुई कीचड़ में शनिवार सुबह बालू से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली फंस गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में राजस्थान के गांव खरगपुर से अवैध खनन की बालू लाई गई थी। स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने पर सुबह 7.50 बजे सब इंस्पेक्टर वरदानी लाल, चालक अमित कुमार, सिपाही अजय कुमार और हेड मोहर्रिर मनीष ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त करने पहुंचे। जीप से उतरकर पुलिसकर्मी ट्रैक्टर की ओर आगे बढ़े। तभी ट्रैक्टर की सीट से खड़े होकर खनन माफिया के गुर्गे ने तमंचे से सीधी गोली चला दी जो कांस्टेबल अजय कुमार के सिर में लग गई। कीचड़ में फंसे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली के अलावा मौके पर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खनन माफिया के गुर्गे और खड़े थे। उनके हाथों में तमंचे और डंडे थे। सिपाही को गोली मारने के बाद वे गली में फायङ्क्षरग करते हुए भाग निकले। घायल अजय को साथी पुलिसकर्मी कस्बा के राघव हास्पिटल में ले गए। तब तक वहां इंस्पेक्टर खेरागढ़ देवकरन ङ्क्षसह भी पहुंच गए। यहां से इंस्पेक्टर जीप से घायल सिपाही को आगरा के लिए ले जा रहे थे। तभी रास्ते में खनन माफिया के गुर्गे दोबारा आ गए.उन्होंने ट्रैक्टर से पुलिस की जीप में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे जीप क्षतिग्रस्त हो गई।
इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मी इतने डर गए कि खनन माफिया का पीछा करने की बजाय वहां से भागकर थाने पहुंच गए। घायल सिपाही को पुलिसकर्मी कार से आगरा- दिल्ली रोड स्थित उजाला सिग्नस हास्पिटल लेकर पहुंचे। यहां गंभीर हालत में भर्ती कर लिया गया। अजय मैनपुरी में कुसुमरा के रहने वाले हैं। एसीपी इमरान खान के थाने पहुंचने के बाद सर्किल के अन्य थानों का पुलिस फोर्स पहुंचा। तब पुलिस ने पीछा किया, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में बालू लेकर राजस्थान के गांव खरगपुर के माफिया के गुर्गे खेरागढ़ में आए थे। पकडऩे की कोशिश करने पर उन्होंने सिपाही को गोली मार दी। छह टीमें आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को दबिश दे रही हैं। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग भी चेक कराई जा रही है।
-----
सिपाही को ट्रैक्टर से कुचल चुके हैं खनन माफिया
खेरागढ़ और सैंया क्षेत्र में राजस्थान की ओर से बालू का अवैध खनन और परिवहन करने वाले माफिया के गुर्गे पूर्व में कई बड़ी घटना कर चुके हैं। पांच जून 2019 को खनन माफिया के गुर्गों ने बुरहरा गांव में पुलिस टीम पर आमने-सामने की फायङ्क्षरग की थी.इसके बाद आठ नवंबर 2020 में गुर्गों ने सैंया थाने में तैनात सिपाही सोनू चौधरी को ट्रैक्टर से कुचल दिया था।