मेट्रो ट्रैक के 500-500 मीटर के दायरे में बन सकेंगे चार मंजिला मकान
- टीओडी का बन रहा है प्रस्ताव, एडीए जल्द शासन को भेजेगा
आगरा : केंद्रीय बजट में ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) पर भी फोकस किया गया है। 14 शहरों को शामिल किया गया है। इसमें आगरा नहीं है लेकिन जिन शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है। उन सभी शहरों में टीओडी को लागू किया जा रहा है। राज्य सरकार ने दो साल पूर्व इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। यह प्रस्ताव एडीए द्वारा बनाया जा रहा है। इसमें मेट्रो ट्रैक के दोनों ओर 500-500 मीटर के दायरे में चार मंजिला मकान बन सकेंगे। यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि मेट्रो से अधिक से अधिक लोग सफर करें। इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। टीओडी इस दिशा में उठाया गया कदम शामिल है। मेट्रो ट्रैक के दोनों ओर यूपीएमआरसी और एडीए की अनुमति से भवन स्वामी एक से दो मंजिला बना सकेंगे। इसके लिए एडीए में निर्धारित धनराशि जमा करनी होगी। नक्शा भी पास कराना होगा। एडीए में जमा धनराशि का कुछ हिस्सा मेट्रो सेस के रूप में यूपीएमआरसी को मिलेगा। इसके दायरे में तीस लाख की आबादी वाले क्षेत्र आ रहे हैं लेकिन जिन शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है। उन सभी में इसे लागू करने की तैयारी चल रही है।