आगरा( ब्यूरो) गोधरा कांड, उस दिल दहला देने वाली घटना पर अब तक जो भी फिल्में बनी हैं वह पोस्ट गोधरा बनी हैं यानी कि गुजरात दंगों पर। लेकिन उसके पहले गोधरा कांड हुआ था। जिसमें 59 लोगों को ङ्क्षजदा जलाकर मार दिया गया था। इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी उस घटना को Óद साबरमती रिपोर्टÓ फिल्म परदे पर ले आई है। यह बातें गुरुवार को फिल्म देखने के बाद लौटे भाजपा नेता और पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने बताई।

प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म
Óद साबरमती रिपोर्टÓ फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री होने की खबर के बाद जनप्रतिनिधि बाइपास स्थित ओमेक्स माल में गुरुवार को देखने पहुंचे। थिएटर की तीन सौ सीटों में 220 सीटें फुल रहीं। सभी ने बताया ओटीटी रिलीज फिल्म Óद साबरमती रिपोर्टÓ के माध्यम से सभी के सामने सच लाने की कोशिश की गई है। फिल्म में दिखाया गया कि वर्ष 2002 में 27 फरवरी की सुबह के वक्त गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के कुछ ही दूरी पर साबरमती एक्सप्रेस की दो बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया था। क्योंकि उसमें अयोध्या से आ रहे कारसेवक थे। जिसमें 59 लोगों की ङ्क्षजदा जलने से मृत्यु हो गयी थी। यह फिल्म उसी घटना की तह तक जाती है और उससे जुड़े सच और झूठ को सामने लाती है। दर्शकों ने बताया कि फिल्म की कहानी को तीन अलग-अलग टाइम लाइन के जरिए कहा गया है। एक टाइम लाइन में घटना कैसे हुई थी, उसके पीछे की क्या साजिश थी। दूसरी टाइम लाइन में स्टूडेंट अभिमन्यु के जरिए उस घटना में मारे गए लोगों के परिवार वालों की पीड़ा और दहशत को दिखाता है और तीसरी टाइम लाइन में कोर्ट केस को दिखाया गया है। जिसमे एक पक्ष यह साबित करने में जुटा है कि वह एक हादसा था, जबकि दूसरा पक्ष उस घटना को सुनियोजित साजिश बता रहा है। सच्चाई क्या थी और उस दिन क्या हुआ था। यही फिल्म की कहानी है। जनप्रतिनिधियों ने कहा सभी को Óद साबरमती रिपोर्टÓ फिल्म जरूर देखनी चाहिए। फिल्म देखने के दौरान प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ। मंजू भदौरिया, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक डॉ। धर्मपाल ङ्क्षसह, विधायक छोटेलाल वर्मा, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, भाजपा नेता डॉ। अलौकिक उपाध्याय, ओम प्रताप ङ्क्षसह, ललित शर्मा आदि मौजूद रहे।

बोले जनप्रतिनिधि---
मामला अयोध्या से जुड़ा हुआ है। घटना में मारे गए सभी राम भक्तों को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए लोग फिल्म देखें.-
योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा मंत्री

राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण गोधरा कांड की सच्चाई को दबाने का प्रयास हुआ। जो अब फिल्म के माध्यम से सच सामने आया है। सभी को फिल्म देखनी चाहिए.-
डॉ। मंजू भदौरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष

फिल्म के माध्यम से सत्य सभी के सामने आ गया है। लोगों को फिल्म जरूर देखना चाहिए। जिससे गोधरा घटना की सच्चाई को सभी जान सकें.- पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक

Óद साबरमती रिपोर्टÓ फिल्म ज्यादा से लोगों देखनी चाहिए। फिल्म देखने के बाद गोधरा कांड की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। फिल्म हर वर्ग का व्यक्ति देख सकता।
- डॉ.धर्मपाल ङ्क्षसह, विधायक

----------
बोले युवा:
Óद साबरमती रिपोर्टÓ बहुत अच्छी है। बहुत दिनों से इस पर चर्चा हो रही थी। जिससे इसे देखने की उत्सुकता बढ़ी है। फिल्म ओटीटी से सभी थिएटर में भी रिलीज होना चाहिए.-
शुभम चौधरी, कमला नगर

गोधरा कांड के बारे में तो बहुत बार सुना है, लेकिन पूरी कहानी क्या है। इस सवाल का जवाब सभी को यह फिल्म देखने के बाद मिल जाएगा। हर प्रश्न का जवाब स्क्रीन पर मिलेगा.-
राहुल परिहार, लायर्स कॉलोनी