आगरा (ब्यूरो)। नगर निगम सदन में प्रकाश विभाग द्वारा बरती जा रही अनियमितता पर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि पांच हजार रुपए लेकर विस्तारित क्षेत्र से आगे निगम सीमा के बाहर हाईमास्क लगाई जा रही है। ऐसे ही मनमानी कर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, जबकि कुछ तो कागजों में लगा दी धरातल पर है नहीं है। ऐसा ही होगा तो दीपोत्सव से पहले शहर में अंधेरा रहेगा। इस पर मेयर हेमलता भड़क गई हैं, उन्होंने प्रकाश व्यवस्था प्रभारी पंकज भूषण से कहा कि शिकायतें कई बार आती हैं, इसमें सुधार होना चाहिए। गड़बड़ी पकड़ ली तो सूली पर चढ़ा दूंगी। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने 28 अक्टूबर तक शहर को जगमग करने के लिए आश्वस्त किया है।

कहां गईं लाइट

पार्षद वीरेंद्र लोधी ने कहा कि दहतोरा क्षेत्र में अंधेरा पड़ा है। प्रकाश व्यवस्था के लिए प्रकाश विभाग से कहा गया, तो वहां से जवाब मिला कि 100 स्ट्रीट लाइटें लगा दी गई हैं। क्षेत्र में 20 स्ट्रीट लाइटें लगी हैं.ऐसे में अन्य लाइटें कहां गई। वहीं शहर में अन्य स्थानों पर लाइटें नहीं होने की शिकायतें भी आई। वहीं अन्य पार्षदों ने कहा कि 30-30 लाइटें हर वार्ड के लिए दी गई हैं, लेकिन अभी तक सभी नहीं लगी हैं।

----

एसएन में तीमारदारों को घायल करते बंदर

पार्षद गौरव शर्मा ने कहा कि एसएन मेडिकल कालेज में बंदरों, कुत्तों का आतंक है। तीमारदारों और मीराजों को देखने आने वालों को ये रोज घायल करते हैं। उन्होंने टीम लगाकर समस्या से मुक्त कराने का प्रस्ताव रखा। पशु कल्याण अधिकारी डॉ। अजय कुमार सिंह ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद जल्द बंदरों को पकड़ा जाएगा।

----

अय्याशी का अड्डा बना पानी की टंकी का कमरा

पार्षद अमित दिवाकर ने लायर्स कालोनी स्थित जलकल विभाग की पानी की टंकी के कमरे में अनैतिक गतिविधियों का संचालन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शाम को वहां लोग एकत्रित हो जाते हैं और शराब पीते हैं। इसके अतिरि1त भी कई अनैतिक कार्य होते हैं। कमरा अय्याशी का अड्डा बन चुका है। शराब पीने वाला खुद को जलकल विभाग के ठेकेदार रवि लवानिया का ड्राइवर बता रहा था। गैर विभागीय व्य1ित कमरे में कैसे रह सकता है। इसकी शिकायत जलकल महाप्रबंधक अरुणेंद्र राजपूत से की गई, लेकिन उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। मेयर ने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

-----

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में नहीं लगे समय

नगर निगम सदन में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनने में आ रही अड़चन को पार्षदों ने उठाया था। डेढ से लेकर छह महीने से परेशान हो रहे लोगों की समस्या रखी गई थी। इसके लिए सदन में एसडीएम सदर को बुलाने के लिए मेयर ने डीएम को पत्र लिखा था। एसडीएम सदर सतेंद्र राजपूत ने मेयर से सदन में चर्चा की और तय समय में रिपोर्ट लगाने को आश्वस्त किया।

----

वाल्मीकि जयंती पर भी निगम कराएगा विकास कार्य

पार्षद कप्तान सिंह ने प्रस्ताव रखा कि जनकपुरी, आंबेडकर जयंती की तर्ज पर शहर के अलग-अलग स्थानों पर वाल्मीकि जयंती का आयोजन भी होगा। निर्धारित क्षेत्र में भी नगर निगम द्वारा विकास कार्य कराया जाए, जिसे सदन ने स्वीकृति दी।

-----

जोंस पब्लिक लाइब्रेरी का नाम होगा अधीश पुस्तकालय

पार्षद भरत शर्मा ने पालीवाल पार्क स्थित जोंस पब्लिक लाइब्रेरी का नाम अधीश पुस्तकालय करने का प्रस्ताव रखा। इसी प्रस्ताव को रखने और सर्वसहमति से पास कराने के लिए विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी सदन पहुंचे थे। उन्होंने सदन को लोकतंत्र रक्षक सेनानी अधीश जी के जीवनवृत के बारे में बताया। साथ ही ये भी कहा कि वे साहित्य एवं पत्रकारिता से जुड़े थे। उन्होंने बताया कि आपातकाल में लोकतंत्र बचाने के लिए उन्होंने जेल यात्रा की और कठिन यातनाएं सहन की थीं।

17 टन पालीथिन की जब्त

आगरा। बेलनगंज स्थित बाराहभाई गली में नगर निगम के प्रवर्तन दल ने कार्रवाई कर 17 टन प्रतिबंधित पालीथिन जब्त की है। टीम को देखकर गोदाम पर बैठे दीपेश कुमार ने भागने की कोशिश की लेकिन प्रवर्तन दल ने दबोच लिया। गोदाम में बोरो में पालीथिन भरी हुई थी, जिसको दूसरे जिलों में भेजने की भी तैयारी थी। प्रवर्तन प्रभारी डॉ। अजय कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने पालीथिन को नष्ट करा रही है।