सुबह से दिखे सूरज के तेवर
शहर में बुधवार को सुबह से ही सूरज ने आंखें दिखाईं। सुबह 10 बजे ही तेज धूप आंखों में चुभने लगी। दिन चढऩे के साथ सूरज के तेवर भी तीखे होते चले गए और लू के थपेड़े चुभते नजर आए। उमस अधिक होने की वजह से दिनभर पसीना बहता रहा। घर के अंदर और बाहर कहीं भी लोगों को चैन नहीं मिला। तेज धूप से बचाव के लिए स्वयं को पूरी तरह कपड़ों से ढककर ही लोग घर से बाहर निकले। दिन में सड़कों पर कम राहगीर नजर आए।

शाम चार बजे से बदला मौसम
शाम चार बजे बादल घिर आए। लू चलते रहने से लोगों को राहत नहीं मिली। लू की वजह से त्वचा झुलस गई। शाम 5:30 बजे के करीब फुहारें पडऩा शुरू हो गईं। ठंडी हवा चलने लगी। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। मौसम सुहाना हो उठा। शहरवासियों ने वर्षा में भीगते हुए लुत्फ उठाया। रुक-रुक कर वर्षा होती रही। मैक्सिमम टेम्प्रेचर 45 डिग्री सेल्सियस रहा, जो नॉर्मल टेम्प्रेचर से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक था। मिनिमम टेम्प्रेचर 32 डिग्री सेल्सियस रहा, जो नॉर्मल टेम्प्रेचर से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक था। मंगलवार को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 45.2 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेम्प्रेचर 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा था। बुधवार को आगरा प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। पहले स्थान पर 45.1 डिग्री सेल्सियस के साथ कानपुर सबसे अधिक गरम रहा।

अभी कुछ दिन रहेगा लू का प्रकोप
मौसम विज्ञानी मो। दानिश ने बताया कि पूर्वी व पश्चिमी हवाओं की वजह से बारिश हुई है। अभी कुछ क्षेत्रों में लू का प्रकोप देखने को मिलेगा। हल्की वर्षा भी होती रहेगी। झारखंड व बिहार में दो-तीन दिन में मानसून आने के बाद ही प्रदेश में मानसून की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मौसम विभाग ने 29 से 23 जून तक लू का प्रकोप रहने का पूर्वानुमान जताया है। 24 को आंशिक बादल रहेंगे। 25 को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।

पिछले कुछ दिनों में टेम्प्रेचर की स्थिति
डेट, मैक्सिमम टेम्प्रेचर
15 जून, 45.5
16 जून, 46.9
17 जून, 46.3
18 जून, 45.2
19 जून, 45.0

---------------
ताज में बिगड़ी टूरिस्ट की सेहत
ताजमहल में बुधवार को गर्मी की वजह से केरल से आए सुबैर कड़ाप्पुरथ वीट्टिल कोचन, नागपुर से आईं अश्विनी प्रवीण साटोणे और गोवा से आईं नादिया रयानी की तबीयत बिगड़ गई। तीनों टूरिस्ट्स और एक बच्चे को शुरुआती ट्रीटमेंट पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी में की गई। देहरादून से आए परिजन के साथ अभिनव कुमार के गिरने की वजह से सिर में चोट लग गई। डिस्पेंसरी में उसकी ड्रेङ्क्षसग की गई। बच्ची अंकिता राजपूत के होंठ में चोट लगी। आगरा किला में भी गर्मी से तीन पर्यटकों की तबीयत बिगड़ी।

-----------