आगरा (ब्यूरो)। जलकल विभाग की लापरवाही मंगलवार को हाथरस मार्ग पर ट्रैफिक पर भारी पड़ गई। 10 दिन से टूटी पड़ी पाइप लाइन फट गई, जिससे सड़क धंस गई। पानी का फव्वारा छूटा तब जलकल विभाग की टीम दौड़ी। मरम्मत को सड़क पर गहरा गड्ढा खोद दिया। मार्ग संकरा होने से हाथरस आने-जाने वाले मार्ग वाहनों की लंबी कतार लग गई। रामबाग चौराहा से टेढ़ी बगिया से आगे पांच किलोमीटर तक जाम लग गया। इस जाम में एम्बुलेंस तक फंसी रहीं।
मेन लाइन गुजर रही
जीवनी मंडी वाटर वक्र्स से रामबाग चौराहे होते हुए जलकल विभाग की 30 इंच की मेन लाइन नुनिहाई जा रही है। इस लाइन में लीकेज होने से 10 दिन से हल्का पानी सड़क पर बह रहा था। इससे सड़क पर छोटा-सा गड्ढा भी बन गया था। वाहनों को इस छोटे गड्ढे से होकर गुजरना पड़ रहा था। क्षेत्रीय लोगों ने जलकल विभाग में सूचना भी दी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। सड़क धंसने से गड्ढा चौड़ा हो गया। पाइप लाइन टूट गई और पानी का फव्वारा छूट पड़ा। सूचना पर 10 बजे जलकल विभाग की टीम पहुंची और जेसीबी से खोदाई कर मरम्मत कार्य शुरू किया। क्लैंप टूटने के कारण 10 फीट गहरी खोदाई के बाद लाइन की मरम्मत की शुरुआत हो सकी। गड्ढे में पानी भरने के कारण मोटर मंगाकर उसे निकाला गया। इस दौरान फीरोजाबाद से आने, हाथरस से आने और एत्माद्दौला की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई। स्कूली वाहन, बसें सहित दूसरे राहगीर फंस गए। एम्बुलेंस के सायरन बजते रहे, लेकिन उनको देने के लिए मार्ग भी नहीं बचा था।
----
जुगाड़ के चक्कर में और हुई दिक्कत
रामबाग फ्लाईओवर के नीचे वाहन फंसे होने के कारण लोगों ने वाटर वक्र्स की ओर उलटा लौटने का प्रयास किया, वहीं उधर से आने वाले वाहन भी फंस गए। वहीं नुनिहाई क्षेत्र की ओर जाने वाला मार्ग, सर्विस रोड और आसपास के गलियों में भी जाम लग गया।
----
ये मार्ग रहे सर्वाधिक प्रभावित
-वाटर वक्र्स से रामबाग की तरफ आने वाले मार्ग पर
- शाहदरा चुंगी से रामबाग चौराहे पर पहुंचने वाले सर्विस मार्ग पर
- हाथरस रोड से आरामबाग आने वाले मार्ग पर
- ट्रांस जमुना से रामबाग आने वाले मार्ग सहित अन्य आसपास के संपर्क मार्ग भी प्रभावित रहे।
----
गड्ढे में गिर गई गाय
रामबाग चौराहे पर पानी की लाइन की मरम्मत के लिए 10 फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा गड्ढा किया गया। इसमें शाम पांच बजे गाय गिर गई, जिसे नगर निगम की टीम ने रस्सी से खींचकर निकाला।
टेढ़ी बगिया से रामबाग आने में दो घंटे का समय लगा है। अभी चौराहा पार करके वाटर वक्र्स की ओर जाना है। मरम्मत कार्य रात में होना चाहिए था।
प्रवीण कुमार, राहगीर
----
हाथरस की ओर से आ रहा हूं। तीन घंटे से जाम में फंस हुआ हूं। पीने के पानी की सप्लाई करने है, जाम से कार्य प्रभावित हो रहा है।
राशिद, राहगीर
----
जयपुर हाउस जाना है, लेकिन टेढ़ी बगिया से दो घंटे में चौराहे तक नहीं पहुंच पाया हूं। जाम तो रोज लगता है, लेकिन आज बुरा हाल हो गया है।
अंशुल, राहगीर
----
टेढ़ी बगिया से काङ्क्षलदी विहार होते हुए रूट डायवर्ट कर देना चाहिए, लेकिन वाहनों को जाम में उलझा दिया है। सिकंदरा पहुंचना है, लेकिन ढाई घंटे से जाम में उलझा हूं।
रङ्क्षवद्र, राहगीर
पीडब्ल्यूडी से अनुमति मांगी थी, गड्ढा बड़ा होने के कारण बिना अनुमति के काम कराया गया है। रात तक कार्य पूरा करा लिया जाएगा।
अरुणेंद्र राजपूत, महाप्रबंधक, जलकल