दुकानों में सामान हुआ खराब
नगर निगम की नाला सफाई में लापरवाही के कारण लोगों को जलभराव से जूझना पड़ा। शहर का हर क्षेत्र जहां वर्षा हुई, जलमग्न हो गया। हाईवे पर जलभराव होने से बसों, ट्रकों के साथ छोटे वाहनों के संचालन में मुश्किल हो रही थी। ऑटो में बैठे लोग दूसरे वाहनों के पहियों से पानी उछलने से भीग जा रहे थे। एक लेन से दूसरे लेन में पानी जा रहा था। सेंट जोंस चौराहे पर घुटनों तक पानी भरने से पूरा एमजी रोड प्रभावित हो गया। इस कारण एमजी रोड, लोहामंडी रोड पर कई घंटे जाम की स्थिति रही। चर्च रोड, मदिया कटरा क्षेत्र में जलभराव से मानसिक स्वास्थ्य संस्थान रोड पर जाम लगा रहा। काजीपाड़ा क्षेत्र में घरों में पानी घुसने से लोगों का सामान खराब हुआ। शौकत ने बताया कि कपड़े, बच्चों का सामान, किताबें भीग गईं। शिवाजी मार्केट में कई फीट पानी भरा, जिससे कपड़ा, जूता आदि सामान खराब हुआ। अनिकेत कुमार ने बताया कि अधिक जलभराव हुआ, जिससे अधिकांश दुकानें प्रभावित हुई। नाला सफाई होती नहीं है, जिससे मुश्किल खड़ी हुई। राजामंडी बाजार के दुकानदार निर्मल कुमार ने बताया कि दुकानों में पानी घुसने से सामान खराब हो गया। अपर नगरायुक्त एसपी यादव ने बताया कि तेज वर्षा के कारण जलभराव हुआ। निगम की टीमें और सुपरवाइजर निरीक्षण करते रहे और पानी की निकासी कराई गई।