आगरा। (ब्यूरो) जनकपुरी की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। इस वर्ष जनकपुरी 60 साल की हो जाएगी। आगरा में 1964 में जनकपुरी का आयोजन शुरू हुआ था। सबसे पहला आयोजन लोहामंडी में हुआ था। इसके बाद कई स्थानों को जनकपुरी सजाने का मौका मिला। कहीं दो बार तो कहीं तीन बार तक। 60 साल में पहली बार जनकपुरी शाहगंज क्षेत्र में सजाई जाएगी।

कोरोना के दौरान नहीं किया आयोजन
महोत्सव स्थल पर माता सीता के जन्मस्थान जनकपुर का प्रतीकात्मक रूप से चित्रण किया जाता है। जानकार बताते हैं कि 1964 में इसे लोहामंडी के नौबस्ता क्षेत्र में सजाया गया था। धीरे-धीरे यह आयोजन लोकप्रिय होता गया। इसे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जाने लगा। यह परंपरा में शामिल हो गया। कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 और 2021 में जनकपुरी का आयोजन नहीं किया गया।

होटल में बनाया गया था मुख्यालय
साल 1985 में पहली बार श्रीराम बरात को होटल में ठहराया गया। जनकपुरी का मुख्यालय पहली बार होटल के अंदर बनाया गया था।

---------

पिछले 23 साल के जनकपुरी स्थल
नेहरू नगर- वर्ष 2000
विभव नगर- वर्ष 2001
बल्केश्वर- वर्ष 2002, 2006, 2010, 2016
लॉयर्स कॉलोनी- वर्ष 2003
कमला नगर- वर्ष 2004, 2008, 2013
विजय नगर- वर्ष 2005, 2018
गांधी नगर- वर्ष 2007, 2015
आवास विकास कॉलोनी- वर्ष 2009, 2017
खंदारी- वर्ष 2011
जयपुर हाउस- वर्ष 2012
दयालबाग- वर्ष 2014, 2022
निर्भय नगर- वर्ष 2019
संजय प्लेस- वर्ष 2023

-----------

बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं

आगरा। अवधपुरी की चारों दिशाएं जय श्रीराम के जयकारों से उस समय गूंज उठीं, जब प्रभु श्रीराम तीनों अनुजों संग राजा दशरथ के निवास पर पहुंचे। मन में आस्था और दिल में श्रद्धाभाव लिए चारों से भक्ति के रंग बिखरने लगे। बैंडबाजों की संगीतमय धुन पर श्रद्धालु पुष्प वर्षा और आरती कर उनका स्वागत करते दिखे। इस दुर्लभ क्षण पर राजा दशरथ व रानी कौशल्या स्वरूप समेत स्वजन ने प्रभु को पुष्पमालिका पहनाकर आरती की, तो इस क्षण को देख सभी भावुक हो गए। यह नजारा गुरुवार को बाग फरजाना स्थित राजा दशरथ स्वरूप संतोष शर्मा के आवास पर दिखा।

स्वरूपों की उतारी आरती
वहां संतोष शर्मा ने पत्नी ललिता शर्मा व मां लाजवंती शर्मा के साथ श्रीराम और उनके अनुज स्वरूपों की आरती आरती। इसके बाद चारों भाइयों संग प्रभु श्रीराम ने जैसे ही घर में प्रवेश किया, शंखनाद संग भक्तिमय भजनों की स्वरलहरियां गूंजने लगीं। मेरी चौखट पर चलकर आज चारों धाम आए हैं, बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं जैसे भजनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य कर अपनी भावनाओं को प्रकट किया। महिलाओं ने ढोलक और मंजीरों की धुन पर सियाराम विवाह की खुशी में मंगल गीत व भजन गाए। संचालन हरिनारायण चतुर्वेदी ने किया। मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, प्रो। रामशंकर कठेरिया, मधु बघेल, प्रीति उपाध्याय, राजा दशरथ की बहनें नुपुर व कामना, प्रखर शर्मा, युक्ति, संजय शर्मा, रजनी शर्मा, रामकुमार शर्मा मौजूद रहे।

स्टूडेंट्स ने दी परफॉर्मेंस
एक पहल संस्था के विद्यार्थियों ने पाठशाला संस्थापक मनीष राय के नेतृत्व में रामायण प्रसंग का मंचन कर भक्तिमय प्रस्तुतियां दीं और श्रीराम भजनों पर नृत्य किया। उपहार स्वरूप संतोष शर्मा ने विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री भेंट की।
--------------

शाम पांच से रात 11 बजे तक सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

  • 28 सितंबर से दो अक्टूबर तक किया गया है रूट डायवर्जन

  • - रात दो से सुबह पांच बजे के बीच खोली जाएगी नो एंट्री

आगरा। शहर में 28 सितंबर को रामबरात निकाली जाएगी, जबकि 29 सितंबर से दो अक्टूबर तक कोठी मीना बाजार में जनकपुरी का आयोजन होगा। इसे देखते हुए पांच दिन के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया है। जनकपुरी की ओर शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। नो एंट्री रात दो बजे से सुबह पांच बजे के दौरान खोली जाएगी। एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद ने बताया कि रामबरात में आसपास जिलों से भी लोग आते हैं। इसके चलते यातायात की अलग व्यवस्था की गई है।
------------------
आंतरिक मार्ग परिवर्तन
-कोठी मीना बाजार स्थित जनकपुरी की तरफ मारुति स्टेट, रामनगर की पुलिया, सीओडी तिराहा, भोगीपुरा, रुई की मंडी, तहसील, पचकुइयां, स्पीड कलर लैब, जयपुर हाउस चौराहा, लोहामंडी चौराहे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन (कार, आटो, ई- रिक्शा, मोटरसाइकिल) शाम चार बजे से प्रतिबंधित रहेंगे।
-बोदला या मारुति एस्टेट से पचकुइयां की तरफ जाने वाले वाहन जगदीशपुरा और लोहामंडी होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
-एमजी रोड से आने वाले वाहन, जिन्हें बोदला या लोहामंडी जाना है, वह सेंट जोंस से लोहामंडी और जगदीशपुरा होकर जाएंगे।
-लोहामंडी से भोगीपुरा, पृथ्वीनाथ फाटक, रुई की मंडी, मारुति एस्टेट की तरफ जाने वाले वाहन एसीपी लोहामंडी तिराहे से पचकुइयां, तहसील या सोरों कटरा से जाएंगे।
-पृथ्वीनाथ फाटक से लोहामंडी की तरफ जाने वाले वाहन शंकरगढ़ की पुलिया से रामनगर की पुलिया, मारुति एस्टेट से बोदला, जगदीशपुरा होकर जाएंगे।
- जयपुर हाउस, आरओबी ताज मोटर्स, तहसील, बारहखंभा, पृथ्वीनाथ फाटक, शंकरगढ़ की पुलिया, रामनगर की पुलिया, मारुति एस्टेट, सीओडी तिराहा, भोगीपुरा, स्पीड कलर लैब से वाहनों का राजा जनक आवास/कोठी मीना बाजार स्थित जनकपुरी की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
---------------------
पार्किंग व्यवस्था
- वीवीआइपी/वीआइपी वाहन जूता प्रदर्शनी भवन स्थित पार्किंग में खड़े होंगे।
- बारहखंभा, भोगीपुरा चौराहा, रुई की मंडी, तहसील चौराहा, कलक्ट्रेट, सुभाष पार्क, एमजी रोड, पचकुइयां, लोहामंडी की तरफ से आने वाले वाहनों को जीआइसी मैदान पार्किंग स्थल में खड़ा कराया जाएगा।
- बोदला चौराहा, मारुति एस्टेट, पृथ्वीनाथ फाटक, सीओडी, रामनगर की पुलिया की तरफ से आने वाले वाहन उमंग वाटिका मोक्षधाम (साकेत चौराहे के निकट) पार्क होंगे।