सजाया जाएगा भव्य फूल बंगला
मंदिर महंत कपिल नागर ने बताया कि मेले के लिए मंदिर में भव्य सजावट की गई है। नगर परिक्रमा प्रारंभ होने के साथ ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं। साथ ही रविवार शाम से ही मंदिर परिसर में एक बैंड भक्ति गीतों की स्वर लहरियां बिखेर रहा है। अब मंदिर के पट सोमवार रात्रि 12 बजे यूं ही खुले रहेंगे। सोमवार को सुबह पांच बजे आरती होगी, जिसके बाद अभिषेक दोपहर तीन बजे तक होंगे। शाम को पांच बजे बाबा का शृंगार कर भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। रात्रि 10 बजे शयन आरती होगी। मंदिर के पट रात्रि 12 बजे तक खुले रहेंगे।

---------------
पालीथीन पर रहेगा प्रतिबंध
सेवादार अर्चित पंड्या ने बताया कि मेले के ²ष्टिगत मंदिर को पॉलीथीन निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है। सोमवार को श्रद्धालु अभिषेक के लिए जल और दुग्ध धातु के बर्तनों में ही लेकर आएं, जो भी श्रद्धालु पालीथीन व प्लास्टिक के गिलास आदि में जल व दुग्ध लेकर आएंगे, उन्हें लौटा दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा देखते हुए मंदिर के गर्भगृह के द्वार से शिवङ्क्षलग तक दो जलधारी लगाई गई हैं। एक जलधारी से पुरुष और दूसरी से महिला श्रद्धालु भगवान का जलाभिषेक कर रही हैं। महिलाओं और पुरुषों के प्रवेश की भी अलग-अलग व्यवस्था रखी गई है। मंदिर के अंदर व्यवस्था संभालने को 50 सेवादार लगे हैं।

------------
बढऩे लगी रौनक
बल्केश्वर मेले के उद्घाटन के साथ ही इसकी रौनक रविवार शाम से ही बढऩे लगी। परिक्रमार्थियों के साथ श्रद्धालु ने मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। इसके बाद बच्चे और महिलाओं ने झूले झूलकर और स्टालों से खरीदारी कर मेले का लुत्फ उठाया।
--------------
मेले में मेडिकल कैंप, पेयजल सेवा शुरू
श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति 2024 ने रविवार को बल्केश्वर चौराहा पर मेले का औपचारिक उद्घाटन कर खोया पाया केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा शिविर और पेयजल सेवा की शुरुआत की। शुभारंभ मेयर हेमलता दिवाकर, केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेरी राज्यमंत्री प्रो। एसपी ङ्क्षसह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पार्षद मुरारी लाल गोयल व पूजा बंसल, मेला समिति अध्यक्ष महेश निषाद, गिर्राज बंसल ने की।

---------------
बाबा बर्फानी की झांकी रही विशेष
बल्केश्वर मेले में बाबा बर्फानी ग्रुप ने डौलीज पब्लिक स्कूल के पास बाबा बर्फानी की भव्य झांकी सजाई है, जिसके दर्शन कर श्रद्धालु निहाल होते रहे। ग्रुप ने श्रद्धालुओं को मिल्क रोज की सेवा प्रदान करने के साथ रात्रि 12 बजे से भंडारे में इडली, सांवर, कचौड़ी और आइसक्रीम का वितरण किया। उद्घाटन मुख्य अतिथि पार्षद प्रदीप अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद हरिओम गोयल बाबा, निखिल गोयल और ग्रुप अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने किया।