आगरा (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम की ओर से आयोजित सस्टेनेबल इनोवेटर्स एग्जीबिशन के विजयी स्टूडेंट्स को मंगलवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में सम्मानित किया गया। साथ ही दीपों के त्योहार दीपावली के उपलक्ष में स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा हुई।

बड़ी संख्या में स्कूल ने पार्टिसिपेट
हाल ही में सस्टेनेबल इनोवेटर्स एग्जीबिशन का आयोजन किया गया था। जिसमें शहर के विभिन्न स्कूल्स के बच्चों ने साइंस मॉडल पेश करते हुए पार्टिसिपेट किया। इसमें विजयी रहे स्टूडेंट्स को पुरुस्कृत भी किया गया था। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के विजयी बच्चों को मंगलवार को स्कूल परिसर में भी सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर डॉ। सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, प्रिंसिपल अरविंद श्रीवास्तव ने लक्ष्मी-गणेश की आराधना करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर आरती उतारी। सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मधुर स्वर में आरती व भजन गाए।

एनवायरनमेंट का रखें ख्याल
क्लास 11वीं के युग अरोड़ा ने दीपावली का महत्व बताते हुए अपने विचार व्यक्त किए। क्लास फस्र्ट के स्टूडेंट्स की कविता ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्लास थर्ड से फिफ्थ के छात्रों ने भगवान श्रीरामचंद्र के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया। क्लास सेकेंड के स्टूडेंट्स ने एक लघु नाटिका के माध्यम से ग्रीनरी एवं पर्यावरण अनुकूल दीवाली मनाने का संदेश दिया। इसके बाद प्री प्राइमरी व कक्षा तीन से पांच के छात्रों ने सभी को आकर्षित किया। सभी बच्चों द्वारा दीं गई प्रस्तुतियों का सभी ने जमकर आनंद लिया।

दिवाली की शुभकामनाएं दीं
विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे अप्सा फिएस्टा, ब्रेनबी नेशनल ओलंपियाड, बी वल्र्ड आदि प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लास सिक्स की आध्या यादव व हेमंत चौधरी ने किया। आखिर में कार्यक्रम का का समापन पिगेसिस सदन की कप्तान व क्लास 11 की स्टूडेंट अनन्या अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करतेे हुए किया। स्कूल डायरेक्टर डॉ। सुशील गुप्ता ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए पिगेसिस सदन द्वारा प्रार्थना सभा के आयोजन हेतु प्रशंसा की। कार्यक्रम में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड अखिल दीक्षित, ब्रेनबी से सोनाली खंडेलवाल आदि मौजूद रहीं।