सीएम करेंगे प्रतिमा का अनावरण
पुरानी मंडी चौराहा पर लगी वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण 26 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। कार्यक्रम संयोजक विधायक डा। जीएस धर्मेश और राठौर साहू समाज विकास समिति ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी थी। प्रतिमा के आसपास भाजपा कार्यकर्ताओं व समिति पदाधिकारियों द्वारा होर्डिंग लगवाए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो
बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में विधायक से कार्यकर्ता तकरार कर रहा है। कार्यकर्ता कहता है विधायक होर्डिंग हटवा रहे हैं। होर्डिंग हटवाने की वजह पूछते हुए कहता है कि क्या वह पार्टी का कार्यकर्ता या पदाधिकारी नहीं है। विधायक कहते हैं कि, मैं कौन हूं। कार्यकर्ता कहता है विधायक हो तो होर्डिंग हटवाओगे। दो अन्य वीडियो में मौके पर जुटी भीड़ और विधायक दिख रहे हैं। विधायक से तकरार करने वाला कार्यकर्ता प्रदीप राठौर बताया जा रहा है।
कैसी बदमाशी कर रहे हो
वीडियो के साथ ही भाजपा विधायक डॉ। जीएस धर्मेश और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष राजेश राठौर के बीच वार्ता का ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। राजेश कहते हैं, विधायक जी प्रणाम! इस पर विधायक कहते हैं कैसी बदमाशी कर रहे हो, मेरे फोटो की जगह किसका फोटो लगाया है। राजेश कहते हैं, संगठन के अध्यक्ष का फोटो लगा है। विधायक कहते हैं कि कार्यक्रम कौन करा रहा है, मुख्यमंत्री को कौन ला रहा है। मेरा फोटो क्यों नहीं लगा है। राजेश ऊपर की तरफ फोटो लगा होने की बात कहते हैं। विधायक इस पर कहते हैं कि मेरे नाम से एलर्जी है तो ऊपर से भी हटवा दो। मेहरबानी मत करो।
अनावरण पट्टिका पर हो मेरा नाम
वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा की स्थापना के मामले में पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश भी मैदान में उतर आए हैं। मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर उन्होंने कहा है कि प्रतिमा की अनावरण पट्टिका में सिर्फ उनका नाम होना चाहिए। वर्ष 2007 से 2012 के कार्यकाल में स्वीकृति कराकर उन्होंने मूर्ति लगवाई थी। राठौर समाज ने 25 वर्ष पूर्व यह मूर्ति खरीदी थी, लेकिन स्वीकृति नहीं मिलने से प्रतिमा नहीं लग सकी थी।
----
इस मामले में मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। आप समिति के पदाधिकारियों से बात कर लीजिए। मुझे मोहरा बनाया गया है।
-डॉ। जीएस धर्मेश, विधायक