चार्ज लेने के बाद दी थी हिदायत
पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम मीटिंग में तीन दिन पहले सभी थाना प्रभारियों को सुधरने की हिदायत दी थी कि वह कार्यशैली में सुधार लाएं वरना कुर्सी छिन जाएगी। चेतावनी के बाद भी पुलिसकर्मी इसे नजर अंदाज कर रहे हैं। पुलिस आयुक्त ने कई पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के साथ साथ लाइन हाजिर भी किया है। पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड़ के दिशा-निर्देशों के बाद डीसीपी सिटी सूरज राय ने दो पुलिस कर्मियों पर निलंबन कर दिया है वहीं देहात क्षेत्र में भी छह पुलिस कर्मियों पर जुआ-सट्टा में संरक्षण मिलने पर कार्रवाई की है।
वायरल वीडियो को लिया संज्ञान
पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड़ के निर्देश पर विजय में अवैध वसूली के मामले में एक दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है। अवैध वसूली का वीडियो किसी राहगीर ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था, शनिवार सुबह तक वो वीडियो अधिकारियों के संज्ञान में आ गया। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद डीसीपी सिटी सूरज राय ने पीआरवी-0028 पर तैनात दारोग़ा और सिपाही को निलंबित कर दिया है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली से अवैध वसूली
बालू की ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी अवैध वसूली में लगे थे। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली को मोबाइल में वीडियो के जरिए रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। शनिवार को सोशल मीडिया पर पुलिस की वसूली का वीडियो सामने आया। जीवनी मंडी चौकी क्षेत्र अंतर्गत विजय नगर के पास पीआरवी -0028 तैनात थी। जिसके सामने बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े दिखाई दे रहे हैं। रात के अंधेरे में एक व्यक्ति पुलिस को पैसा देता दिखाई दे रहा है। रात की वजह से वीडियो स्पष्ट नहीं है, लेकिन इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि पुलिस कर्मियों ने वसूली नहीं की। पूछताछ पर वे कोई ठोस जबाव भी नहीं दे सके।
निर्देश पर डीसीपी ने किया निलंबित
मामला संज्ञान में आने पर पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ के निर्देश पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने पीआरवी पर तैनात दारोगा कोमल सिंह और सिपाही उदयवीर को निलंबित कर दिया है। होमगार्ड के खिलाफ जिला कमांडेंट को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।
दरोगा, सिपाही हो चुके हैं लाइन हाजिर
भाजपा नेता से नजदीकी रखने पर अपर पुलिस आयुक्त पूर्वी रवि कुमार ने पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर एक दरोगा और सिपाही को भी लाइन हाजिर किया है, आरोप था कि डयूटी खत्म होने के बाद सिपाही और दरोगा नेता की सभा में शामिल हुए थे, आलाधिकारियों द्वारा इसे संज्ञान में लिया गया। इसके बाद दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया।
पुलिस कमिश्नर ने की कार्रवाई
24 जनवरी
-1 दरोगा, सिपाही लाइन हाजिर
29 जनवरी
-17 इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र बदले
30 जनवरी
-चार थाना प्रभारियों को भेजा लाइन
31 जनवरी
36 सबइंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र बदले
01 फरवरी
06 सिपाही लाइन हाजिर
03 जनवरी
1 दरोगा, 1 सिपाही सस्पेंड
जनता की नहीं सुनने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार व अन्य प्रकार से छवि खराब करने वाले पुलिसकर्मी जेल जाएंगे। साफ छवि वाले थाना प्रभारियों को ही चार्ज दिया जााएगा। लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
-जे। रविंदर गौड़, पुलिस कमिश्नर