ये चलाया जा रहा है अभियान
दरसल पिछले दिनों ये बात सामने आई थी कि अक्सर जेल से छूटे अपराधी या जमानत से बाहर आए अपराधियों को पुलिस ट्रैक नहीं कर पाती। ये नया अपराध कर देते हैं। पुलिस कमिश्नर ने शहर में अपराध पर नियंत्रण के लिए अभियान चला कर इनकी लिस्ट तैयार की। इसके बाद अलग अलग अपराधों में वांछित अपराधियों को शपथ दिलाई गई कि भविष्य में वे कोई भी अपराध नहीं करेंगे। इस दौरान उनके परिवार के दो सदस्यों को भी थाने बुलाया जाता है। उनको बताया जाता है कि वे संबंधित व्यक्ति के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी देंगे, ऐसा नहीं करने पर वे अपराध में भागी माने जाएंगे।
तीन जोन में 3494 लोगों को दिलाई शपथ
रविवार को शहर के तीनों जोन में 3494 व्यक्तियों को शपथ दिलाई गई। 2580 लोगों पर पाबंदी की कार्रवाई की गई।
नगर जोन
किस श्र्रेणी मेें कितनों को दिलाई शपथ
जुआ सट्टा- 991
मादक पदार्थ-92
अवैध खनन-12
शराब तस्करी-180
गौ तस्करी-90
------------------
पाबंद किए गए व्यक्ति
जुआ सट्टा- 712
मादक पदार्थ-57
अवैध खनन- 15
शराब तस्करी-140
गौ तस्करी- 19
पूर्वी जोन
शपथ दिलाए गए व्यक्ति
जुआ सट्टा- 572
मादक पदार्थ-44
अवैध खनन- 25
शराब तस्करी-345
गौ तस्करी- 18
---------------
पाबंद किए गए व्यक्ति
जुआ सट्टा- 292
मादक पदार्थ- 45
अवैध खनन- 15
शराब तस्करी-180
गौ तस्करी-8
पश्चिमी जोन
शपथ दिलाए गए व्यक्ति
जुआ सट्टा-716
मादक पदार्थ- 19
अवैध खनन- 18
शराब तस्करी- 370
गौ तस्करी- 2
-----------------
पाबंद किए गए व्यक्ति
जुआ सट्टा-669
मादक पदार्थ- 8
अवैध खनन- 22
शराब तस्करी-384
गौ तस्करी- 14