जून, 2023 में मंत्रिपरिषद की बैठक में आगरा व मथुरा के बीच हेलीकाप्टर सेवा के संचालन को हेलीपोर्ट के पीपीपी मोड पर विकास व संचालन की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर को बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हेलीकाप्टर सेवा को हरी झंडी दिखाई थी। सर्दियों में कंपनी मौसम सही नहीं होने का हवाला देती रही, लेकिन उड़ान के लिए जरूरी इंतजाम करना उसने उचित नहीं समझा। जून में कंपनी ने जुलाई में हेलीकाप्टर की उड़ान शुरू होने का दावा किया था, लेकिन यह साकार नहीं हुआ। कंपनी ने 31 जुलाई को पत्र भेजकर पर्यटन विभाग से आवश्यक तैयारियां पूरी करने को 15 दिन का समय मांगा है।
-------------------
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनवरी, 2019 में कोठी मीना बाजार मैदान में 4.9 करोड़ रुपये की हेलीपोर्ट योजना का शिलान्यास किया था। उप्र एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराई थी। हेलीपोर्ट वर्ष 2021 में बन गया था, लेकिन उड़ान को कंपनी के चयन में विलंब हुआ।
---
राजस एयरोस्पोट््र्स ने 31 जुलाई को पत्र भेजकर हेलीकाप्टर सेवा 15 दिन में शुरू करने की बात कही है। 15 अगस्त तक हेलीकाप्टर सेवा शुरू होने की उम्मीद है।
-दीप्ति वत्स, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी