रुक-रुक कर होती रही बारिश
शहर में अब तक छोटे-छोटे पॉकेट में बारिश हो रही थी। बुधवार को दोपहर करीब एक बजे से रिमझिम शुरू हो गई थीं। कभी तेज और हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो उठा था। पूरी रात रुक-रुक कर बारिश होती रही। गुरुवार सुबह बादल छाए रहे और सूरज ने दर्शन नहीं दिए। सुबह 8:30 बजे के करीब बादलों से ओस की तरह पानी गिरता हुआ नजर आया। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। दोपहर 12:30 बजे तक बूंदाबांदी और बारिश होती रही, इससे मौसम सुहाना हो उठा। बादल छाए रहे। शाम पांच बजे एक बार फिर बूंदाबांदी व बारिश हुई। मैक्सिमम टेम्प्रेचर 29.2 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेम्प्रेचर 25 डिग्री सेल्सियस रहा। नॉर्मल टेम्प्रेचर से मैक्सिमम टेम्प्रेचर 3.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा। बुधवार को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेम्प्रेचर 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा था।
57 एमएम बारिश हुई
बुधवार सुबह 8:30 बजे से गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक 45 एमएम और इसके बाद दिनभर में 12 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इस तरह करीब 57 एमएम बारिश बुधवार व गुरुवार को हुई। मौसम विज्ञानी मो। दानिश ने बताया कि नौ से 12 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है।
मैक्सिमम टेम्प्रेचर 29.2 डिग्री सेल्सियस
मिनिमम टेम्प्रेचर 25 डिग्री सेल्सियस
अभी इस तरह रहेगा मौसम
डेट मैक्सिमम टेम्प्रेचर मिनिमम टेम्प्रेचर फोरकास्ट
9 अगस्त 25 30 बादल छाए रहेंगे, भारी बारिश की संभावना
10 अगस्त 26 32 बादल छाएंगे, भारी बारिश
11 अगस्त 26 34 बादल छाएंगे, भारी बारिश
12 अगस्त 27 34 बादल छाएंगे, भारी बारिश
13 अगस्त 27 34 बादल छाएंगे, बारिश की संभावना
14 अगस्त 27 34 बादल छाएंगे, बारिश की संभावना
नोट::::टेम्प्रेचर के आंकड़े डिग्री सेल्सियस में।
-----------------
एक जून से आठ अगस्त तक 371 एमएम बारिश
अगस्त में भले ही शहर में अच्छी बारिश हो रही हो, लेकिन ये मॉनसून सीजन में सामान्य से कम है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक जून से आठ अगस्त तक 371.9 एमएम बारिश हुई है। जबकि इस दौरान सामान्य बारिश का आंकड़ा 416.4 एमएम है। यानी अब भी बारिश सामान्य से कम है।
------------------
598 परसेंट अधिक बारिश
शहर में आठ अगस्त को सामान्य से 598 परसेंट अधिक बारिश हुई। सामान्य बारिश का आंकड़ा 5.5 एमएम है, जबकि इस दौरान 38.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।