स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
शहर में स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पताल तक गर्मी से परेशान मरीजों के लिए कोल्ड रूम तैयार किए गए हैं। अंचल क्षेत्रों में आशा वर्कर के जरिए लोगों को गर्मी से बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी जा रही है। एहतियातन तौर पर बच्चों और बुजुर्गों को धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रैपिड एक्शन टीम का गठन किया गया है। जो गर्मी से परेशान मरीजों के लिए काम करेगी। एडवाइजरी में लोगों को कम से कम में बाहर निकलने की अपील की गई है। बताया गया है कि अगर घर से निकलें तो खुद को कपड़े से पूरी तरह ढक कर बाहर निकले और जहां मौका मिले वहां ठंडी जगह या फिर छांव में खड़े हो। अगर किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।
पर्यटको के लिए बनाया गया स्वास्थ्य केंद्र
भीषण गर्मी से ताज पर पर्यटक बेहाल है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ताजमहल पर स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। जो आगरा आने वाले पर्यटकों के देखभाल का काम कर रहा है। ताज नगरी में हर दिन बड़ी संख्या में देसी विदेशी पर्यटक आते हैं। पर्यटकों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य की ओर से एक अस्पताल बनाया गया है। जहां डॉक्टर की तैनाती गई है। इनको किसी भी परिस्थिति में पर्यटकों को अटेंड करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।
सीएससी पीएससी पर अतिरिक्त इंतज़ाम
-भीषण गर्मी को देखते हुए जिले की सभी सीएससी और पीएससी पर अतिरिक्त इंतज़ाम किए गए हैं। इन पर कूलिंग पैक्स की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा एम्बुलेंस को तत्काल रेस्पोंस के लिए कहा गया है। साथ ही गर्मी से बीमार मरीजों के लिए कोल्ड रूम तैयार किए गए हैं जहां अलग से मरीजों की देखभाल की जा रही है।
इन बातों का रखें ध्यान
- अधिक से अधिक पानी पिएं
- हल्के रंग के वस्त्र पहने
-धूप में निकलते समय चश्मे, छाते व वह चप्पलों का प्रयोग करें
-खुले में कार्य करते है तो चेहरा, हाथ पैरों को गीले कपड़े से ढ़ककर रखें
-दोपहर 11 बजे से चार बजे के मध्य धूप में निकलने से बचें।
-घर में बने पेय पदार्थ लस्सी, नींबू, छाछ इत्यादि का प्रयोग करें.
-तेज धूप की वजह से लोग परेशान हैं। शहर का तापमान लगभग 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, गर्मी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। शहर में गर्मी से बीमार मरीजों के लिए कोल्ड रूम तैयार किए गए हैं।
डॉ अरुण श्रीवास्तव सीएमओ