लाइटिंग के झूलों की सबसे ज्यादा मांग
नटवर नागर, कृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी के अनुसार 26 अगस्त को मनाया जाएगा। जन्मोत्सव मनाने के लिए भक्त खरीदारी में जुट गए हैं। मन:कामेश्वर बाजार, राजामंडी बाजार, लुहार गली बाजार, बिजली घर बाजार, शाहगंज बाजार समेत शहर के प्रमुख बाजारों में जन्माष्टमी से जुड़ी ढेर सारी सामग्रियां सजी हैं। लड्डू गोपाल के झूलों से लेकर वस्त्र तक शामिल हैं। राजामंडी के दुकानदार रामेश कुमार ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की पोशाक, पालना, झूला और मूर्तियां आ गई हैं। खासकर लकड़ी व तार वाले डिजाइनर झूले, रंग-बिरंगे मोतियों व शीशे और लाइङ्क्षटग से सजे झूलों की सबसे अधिक मांग है, जिसकी खरीदारी के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।
सिल्वर और गोल्डन झूलों की अधिक मांग
बाजार में इस समय लड्डू गोपाल की प्रतिमा के आकार के आधार पर झूले उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक है। गोल्डन व सिल्वर रंग वाले झूलों की सबसे अधिक मांग नजर आ रही है। झूलों को सजाने के जहां रंग-बिरंगी गद्दा सेट किनारियां उपलब्ध हैं तो वहीं झूलों के साथ मैच करते बाल गोपाल की मुकुट माला व छोटे-छोटे गहने पहने लड्डू गोपाल की मूर्तियां सभी को आकर्षित कर रही हैं।
बाजार में वस्तु की कीमत
वस्तु कीमत
बांसुरी : 5 रुपए से 200 रुपए
मुकुट : 10 रुपए से 200 रुपए
कंगन 20 रुपए से 70 रुपए
कपड़ा 20 रुपए से 2000 रुपए
गद्दा 30 रुपए से 200 रुपए
पालकी 150 रुपए से 6000 रुपए
मूर्ति 200 रुपए से 5000 रुपए
माला 10 रुपए से 600 रुपए
टॉक-
जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर बाजार सज चुका है। ग्राहकों को अपने कान्हा के लिए लकड़ी वाले झूले अधिक पसंद आ रहे हैं। झूलों के आकार के अनुसार अलग-अलग रेट हैं.- ङ्क्षरकल कुमार, दुकानदार
इस बार रंग-बिरंगे मुकुट और कपड़ों की खास वैरायटी बाजार में आई है। कपड़ों के दाम 20 रुपए से लेकर दो हजार रुपये तक हैं। ग्राहकों को काटन के कपड़े अधिक भा रहे हैं.- निखिल कुमार, दुकानदार