आगरा। (ब्यूरो) बोदला रोड स्थित प्रकाश नगर के नगला पेच में लोगों ने घरों के बाहर जमीन घेरकर पक्के निर्माण कर गेट लगा लिए थे। इससे वहां पर रोड और फुटपाथ निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा था। निर्माण करा रहे ठेकेदार ने लोगों को समझाकर सड़क से स्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाने का प्रयास किया तो वे हंगामा करने लगे। कुछ लोगों के विरोध के चलते सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था। ठेकेदार ने इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों से की थी। गुरुवार को मौके पर पहुंच कर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने सड़क से अवैध निर्माणों को हटवा दिया।

बना लिए हैं पक्के रैंप
नगर निगम प्रकाश नगर स्थित नगला पेच में सड़क निर्माण का काम करा रहा है। यहीं के रहने वाले कुछ लोगों ने अपने घरों के बाहर गेट आदि लगाकर पक्के रैंप बना लिए हैं। इन अवैध निर्माण की वजह से सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ था। ठेकेदार द्वारा काफी समझाने के बाद भी लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। इस पर ठेकेदार ने इसकी शिकायत नगर निगम प्रशासन से कर मार्ग पर किए गये अतिक्रमण को हटवाने की मांग की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एई सोमेश कुमार, पशु कल्याण अधिकारी डॉ। अजय सिंह के अलावा प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता टीम के साथ मौके पर जेसीबी लेकर पहुंचे। सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटवा कर सड़क निर्माण कार्य शुरु कराया।

ताज नगरी फेस-2 में किसान ने रुकवा दिया था प्लांट का काम

ताज नगरी फेस टू में नगर निगम द्वारा कूड़ा कलेक्शन सेंटर के लिए बनाए जा रहे पोर्टेबल कंपेक्टर ट्रांसफर स्टेशन लगाने का काम एक स्थानीय किसान ने जमीन को अपनी बताकर रुकवा दिया था। सड़क किनारे खाली पड़ी फुटपाथ की भूमि वह अपनी बता रहा था। प्रवर्तन दल की टीम के साथ वहां पहुंचे एई उमेश कुमार जब किसान से भूमि के कागज दिखाने को कहा तो वह उचित जवाब नहीं दे सके। इसके बाद निगम अधिकारियों ने उसे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर निर्माण कार्य में बाधा डाली तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। यहां भी निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया है।