अमृता विश्वविद्यापीठम और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से दूसरी बार आगरा में सस्टेनेबल इनोवेटर्स एक्जीबिशन का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में शहरभर से विभिन्न बोर्ड के स्कूल्स हिस्सा लेते हैं। एक्जीबिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे लिंक पर क्लिक करके ओपन किया जा सकता है।
स्टेप 1
वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होता है। रजिस्ट्रेशन स्कूल्स की ओर से होगा अथवा कोई भी स्टूडेंट व्यक्तिगत रूप से अपने साइंस मॉडल का प्रदर्शन करना चाह रहा है तो वो भी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकता है। स्कूल्स की ओर से जो रजिस्ट्रेशन आएंगे उनमें एक मॉडल में अधिकतम 3 छात्र हिस्सा ले पाएंगे। एक स्कूल एक से अधिक टॉपिक्स पर अपने मॉडल प्रजेंट कर सकता है, बस हर मॉडल के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन कराना होगा। एक स्कूल एक से अधिक रजिस्ट्रेशन भी करा सकता है।
स्टेप 2
एक बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद सभी मॉडल्स को शार्टलिस्ट किया जाएगा। एक्सीबिशन की थीम इस बार भी सस्टेनेबल ही है। ऐसे में मॉडल्स सस्टेनेबिलिटी को प्रमोट करने वाले होने चाहिए। मॉडल्स को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एक पैनल का गठन किया गया है। जिसमें शहर के यूनीवर्सिटीज के प्रोफेसर और सीनियर टीचर्स शामिल होंगे।
स्टेप 3
एक बार शॉर्टलिस्ट होनेे के बाद 30 मॉडल्स को प्रदर्शन एक्जीबिशन में किया जाएगा। इसमें सभी वे पैनलिस्ट मौजूद रहेंगे, जिन्होंने मॉडल्स को शॉर्टलिस्ट किया है। यहां स्टूडेंट्स द्वारा मॉडल को प्रजेंट किया जाएगा। सभी प्रजेंटेड साइंस मॉडल्स में से बेस्ट मॉडल्स का चयन कर एक्जीबिशन के दौरान विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी। एक्जीबिशन शहर के किसी प्रमुख स्थान पर आयोजित किया जाएगा, जिसकी जानकारी वेबसाइट एवं अन्य माध्यमों से सभी प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई जाएगी।
एक्सपट्र्स करेंगे इवैल्यूएशन
एग्जीबिशन में स्टूडेंट्स की ओर से प्रदर्शित किए गए साइंस मॉडल्स का जूरी की ओर से विभिन्न क्राइटेरिया के अनुसार एग्जामिन किया जाएगा। सभी क्राइटेरिया में उत्कृष्ट साइंस मॉडल्स तैयार करने वाले स्टूडेंट्स को विजेता के रूप में चयन होगा। स्टूडेंट्स की प्रतिभा को मंच देने के लिए आयोजित सस्टेनेबल इनोवेटर्स के विजेताओं को आकर्षित पुरस्कार दिए जाएंगे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने शहर के विभिन्न स्कूलों के टीचर्स को स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुत मॉडल्स को देखने के लिए निमंत्रित किया जाएगा। इसमें प्रिंसिपल, टीचर्स और शिक्षाविद् आकर स्टूडेंट्स के इनोवेटिव आइडियाज को देखेंगे।