आगरा (ब्यूरो)। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर के खेरिया मोड़ स्थित आवास के बाहर मंगलवार सुबह 11:30 बजे गोली चल गई। सांसद से मिलने आए एक पूर्व प्रधान पर वहां पहले से ही मौजूद विरोधी पक्ष ने हमला बोल दिया। घेरकर उन पर गोली चलाई। एयरफोर्स गेट के पास स्थित आवास के बाहर गोली चलने से अफरातफरी मचा दी। घटना के समय सांसद नहीं थे। मामले में देर शाम शाहगंज थाने में तहरीर दी गई है।
युवक ने तमंचे से मारी गोली
किरावली के गांव खेड़ा बाकंदा निवासी पूर्व प्रधान गया प्रसाद शर्मा भाजपा के पूर्व मंत्री हैं। उनका घर के पास 40 साल से लगी दीवार को लेकर रामबाबू शर्मा से विवाद है। गया प्रसाद के अनुसार, दो दिन पहले सांसद से उनकी इसको लेकर फोन पर बात हुई थी। मंगलवार को वह मिलने गए थे। सांसद के आवास के बाहर पहुंचे तो विपक्षी रामबाबू पक्ष के सोहन पहले से ही मौजूद थे। यह देख उन्होंने बाइक मोड़ी लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने घेरने की कोशिश की। उन्होंने सांसद आवास के सामने स्थित गली की ओर बाइक मोड़ी, तभी पीछे से एक युवक आया और उनको निशाना बना तमंचे से गोली चला दी।
हमलावर के जाने पर किया डीसीपी को फोन
फायरिंग से वह बाल-बाल बच गए। जान बचाने को वह एक कार के पीछे छिप गए। एक घंटे बाद हमलावर चले गए तब डीसीपी सिटी को फोन किया। पुलिस के आने पर ही वह निकल सके। पूर्व प्रधान ने देर शाम रामबाबू पक्ष के सोहन ङ्क्षसह, पूर्व प्रधान लाला, वीरी ङ्क्षसह मास्टर और 3-4 अन्य के खिलाफ शाहगंज थाने में तहरीर दी है।
फायरिंग की नहीं की पुष्टि
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि फायङ्क्षरग की सूचना मिली थी। जिस जगह की घटना बताई गई, वहां पुलिस के साथ ही एयरफोर्स जवान रहते हैं लेकिन किसी ने गोली चलती नहीं देखी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और आसपास के लोगों से भी फायङ्क्षरग की पुष्टि नहीं हो सकी ह। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बोले सांसद
सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि मंगलवार को वह बाहर थे। उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करे।