आगरा.( ब्यूरो)। बेटियों की सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को अवेयर किया जा रहा है। महिलाओं से छेड़छाड़, मारपीट की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाता है। लेकिन इसके बाद भी बेटियां सुरक्षित नहीं है। स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

शोहदों ने 5 किलोमीटर तक किया पीछा
रक्षाबंधन से पहले यमुना किनारा रोड से जा रही स्कूटी सवार युवती के तब होश उड़ गए, जब एक बाइक पर सवार दो शोहदे लगातार पांच किलोमीटर तक उसका पीछा करते रहे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवती के साथ तीन युवक उसकी एक्टिवा को पैर से धकेल रहे थे, बताया जा रहा है कि उसकी एक्टिवा में ऑयल खत्म हो गया था। वहीं दो अन्य बाइक सवार युवक एक्टिवा सवार युवती को लात मारकर कई बाद गिराने की कोशिश की, लेकिन युवती बिना कुछ किए लगातार एक्टिवा चलाती नजर आ रही है, कई बाद ऐसा लगा, जिसमें युवती गिरते-गिरते बची है।

युवती को साथ ले जाने की कोशिश
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शोहदों ने स्कूटी सवार युवती का पीछा करते हुए उसे स्कूटी से गिराया। युवती के साथ दबंगों ने छेड़छाड़ की तो ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने उसकी समय रहते रक्षा की। बाइक पर सवार पांच शोहदों पर आरोप तो ये भी है कि ताजगंज से बेलनगंज तक पीछा करते हुए युवती को स्कूटी से गिराया और फिर उसे साथ ले जाने की कोशिश भी की। लेकिन युवती की जान में जान तब आई जब ऐन मौके पर एक ट्रैफिक पुलिस का सिपाही देवदूत बनकर उसे बचाने पहुंच गया।


सिपाही ने युवती को बचाया
ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने युवती को बचाया। सिपाही ने युवती को गाड़ी लगाकर बचाया तो वहीं दूसरी ओर आरोपी चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन आरोपियों को पकड़ लिया गया है। ट्रैफिक सिपाही राजीव कुमार ट्रैफिक की सोशल मीडिया सेल में कार्यरत हैं। थाना छत्ता पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी गुदड़ी मंसूर खां के यूसुफ समेत अन्य की तलाश में जुटी हुई है।


साथियों की तलाश में दबिश
ताजगंज से बेलनगंज मार्ग पर रात में युवती स्कूटी से अपने घर को जा रही थी कि इस बीच उसके पीछे शोहदे पड़ गए। आरोपियों ने युवती को पहले तो टक्कर मारी फिर किडनैपिंग की कोशिश करने लगे। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही राजीव कुमार ने बताया कि घटना के समय तीन बाइक पर सवार पांच लोग थे, जो बेखौफ होकर युवती को चलती एक्टिवा से खींच रहे थे। हालांकि तीन शोहदे भाग निकले। पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान युसूफ और फिरोज के तौर पर की है। उनको अरेस्ट किया गया है। तीन साथियों की तलाश है।


इस मामले में वादी बनी पुलिस
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियों को पुलिस कमिश्नर जे। रविन्दर गौड ने संज्ञन लिया, इसके बाद आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में थाना छत्ता की महिला दरोगा को वादी बनाया गया है.

कुछ दिन बाद होनी है युवती की शादी:
छेड़छाड़ पीडि़त युवती से पुलिस ने मुकदमा लिखाने को कहा। मगर, उसने कह दिया कि कुछ दिन में उसकी शादी होनी है। इसलिए कानूनी मामले में नहीं फंसना चाहती। इसके बाद सोमवार को फिर अधिकारियों ने उससे घटना की जानकारी लेने के बाद तहरीर देने को कहा, लेकिन वह तैयार नहीं हुई.

.

आगरा में छेड़छाड़ की घटनाएं
-22 जून, 2024
दयालबाग स्थित पूल पार्टी में महिलाओं का स्वीमिंग पूल में नहाते हुए वीडियो बनाया था, विरोध करने पर मनचलों ने मारपीट कर दी थी। पुलिस ने किया अरेस्ट.

30 जून, 2024
थाने में ट्रेनी महिला दरोगा से छेड़छाड़, शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने आरोपी थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर

5 जुलाई, 2024

सरेराह मॉल से युवती को उठाया, कार में छेड़छाड़, मारपीट सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज

-17 अगस्त, 2024
जिला अस्पताल में महिला नर्स के साथ मारपीट, पीडि़ता ने थाने में मामले की शिकायत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

-18 अगस्त, 2024
बेलनगंज में एक्टिवा सवार युवती से छेड़छाड़, बाइक सवार युवकों ने की खींचने की कोशिश, आरोपियों को पुलिस टीम ने किया अरेस्ट


ये हैं शहर के सुनसान ब्लैक स्पोर्ट
-फतेहाबाद
-हाथी घाट
-दयालबाग
-पोइया घाट
-मुगल रोड
-पॉलीवाल पार्क
-माल रोड
-टेढ़ी बगिया
-नुनिहाई
-बेलनगंज रोड


वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है, एक्टिवा सवार युवती से छेड़छाड़ करने वाले दो आरापी
गुदड़ी मंसूर खां के यूसुफ और फिरोज को अरेस्ट किया गया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले बक्से नहीं जाएंगे।
सूरज कुमार राय, डीसीपी सिटी जोन


महिलाओं की सुरक्षा को लेकर टीम अलर्ट मोड पर रहती है। अगर, कहीं से कंप्लेन आती है। तो उसे गंभीरता से लिया जाता है। शहर और देहात में उनको अवेयर भी किया जा रहा है। पब्लिक प्लेस पर पुलिस टीम अलर्ट रहती है।
डॉ। सुकन्या शर्मा, एसीपी, सदर, महिला अपराध


पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है, इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को राहत नहीं देनी चाहिए, इससे दूसरे लोगों को भी सबक मिल सकेगा।
डॉ। किरन कश्यप, सचिव, नवरंग वूमेन फाउंडेशन


पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है, शहर में घटनाएं तो होती है, लेकिन पुलिस समय रहते उनका खुलासा करती है, इससे बेहतर पुलिसिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सुमन सुराना, हेल्पिंग फाउंडेशन