बीएनएस के तहत ये पहला केस
आगरा कमिश्नरेट में भारत में न्याय संहिता लागू होने के बाद थाना शमशाबाद में ये पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। देशभर में एक जुलाई से तीन नए कानून लागू हुए हैं, जिसके तहत आने वाले अपराध में मुकदमा दर्ज किए जाएंगे। पहले दिन लागू हुए कानून के तहत थाना शमशाबाद में ये पहला मामला है। पीडि़त की चोरी की तहरीर पर इसे संज्ञान लिया गया था। चोरी की घटना को नए कानून की धाराओं के अनुसार लिया गया है। इस संबंध में पीडि़त को एफआईआर की कॉपी प्रदान की गई।

बच्चों के साथ पत्नी गई थी मायके
थाना शमशाबाद क्षेत्र स्थित टूला तिवरिया निवासी भूरी सिंह पुत्र कालीचरन परिवार के साथ रहता है। भूरी सिंह बीयर की दुकान चलाता है। भूरी सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके गई थी, जिसके चलते वो अकेला ही रहता है। चोरों ने घर से लाखों के जेवर और नकदी ले गए।

छत काट कर घर में घुसे चोर
पीडि़त भूरी सिंह ने पुलिस को बताया कि चोरों को अंदाजा था कि उनके घर में कोई नहीं है। इसी बात का फायदा उठाकर तीन से चार की संख्या में चोर छत के रास्ते से घर में घुस आए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीडि़त ने बताया कि अज्ञात चोरों ने घर में रखी नकदी और चांदी के आभूषण चुरा लिए और फरार हो गए। पीडि़त व्यक्ति ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।

नए कानून के तहत दर्ज किया पहला मुकदमा
थाना शमशाबाद में बीएनएस के तहत धारा 305 (ए) और 331 (4) मुकदमा दर्ज किया गया। भारतीय न्याय संहिता की नई धाराओं का आगरा में यह पहला मामला दर्ज हुआ है। सोमवार से नए कानून की नई धाराओं को प्रभावी रूप से लागू किया है। और अब आपराधिक मामले में नई धाराओं में ही मुकदमा दर्ज होगा।


आज से प्रभावी रूप से नई धाराएं लागू हो गईं। थाना शमशाबाद में धारा 305 (ए) और 331(4) मुकदमा दर्ज किया गया है। नए कानून की नई आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरीश कुमार, एसीपी फतेहाबाद

बीएनएस के पहला केस दर्ज
-थाना अमरोहा में गबन का केस दर्ज किया गया है।
-थाना शमशाबाद में चोरी का केस दर्ज किया गया है।