आगरा (ब्यूरो)। राशन माफिया सुमित से नजदीकी के आरोप में घिरीं पूर्व एडीएम सुशीला अग्रवाल और निलंबित अर्दली गौरव शर्मा की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। एसडीएम किरावली राजेश कुमार ने डीएसओ कार्यालय से गौरव से संबंधित फाइलें मांगी हैं। फाइलें मिलने के बाद संबंधित बयान दर्ज किए जाएंगे। आपूर्ति विभाग की टीम ने राशन माफिया सुमित अग्रवाल का 800 कुंतल से अधिक चावल सहित अन्य राशन जब्त किया है। वादों के निस्तारण के बाद जब्त चावल की नीलामी की जाएगी। राशन डीलरों से वसूली के आरोप में तत्कालीन डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने 13 सितंबर को अर्दली गौरव शर्मा को निलंबित कर दिया था। डीएसओ कार्यालय से संबद्ध करते हुए एसडीएम किरावली को जांच के आदेश दिए थे। 14 सितंबर को डीएम ने तत्कालीन एडीएम नागरिक एवं आपूर्ति सुशीला अग्रवाल के विपक्ष में रिपोर्ट भेजी थी। 20 सितंबर को शासन ने एडीएम को राजस्व परिषद कार्यालय से संबद्ध कर दिया। दो सदस्यीय कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं एसडीएम किरावली ने सात लोगों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि डीएसओ कार्यालय से फाइलें मांगी गई हैं।
- # F