सभी नॉमिनेशन सही पाए गए

चुनाव अधिकारी प्रो। ब्रजेश रावत ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। इसके बाद सभी प्रत्याशियों को उनके द्वारा मांगे गये चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। प्रत्याशी 17 सितंबर को शाम पांच बजे तक प्रचार कर सकेंगे। मतदान 18 सितंबर को सुबह 10 से दो बजे तक होगा। मतदान के बाद मतगणना और फिर परिणाम की घोषणा होगी।

-----------------

प्रत्याशी और चुनाव चिह्न

अध्यक्ष : अखिलेश चौधरी (कार), अनिल कुमार श्रीवास्तव (किताब), ब्रजकिशोर शर्मा (धनुषवाण), नवीन कुमार अग्रवाल (बांसुरी)

उपाध्यक्ष : आशू ङ्क्षसह (त्रिशूल), निखिल शर्मा (जलती हुई मशाल), सतीश कुमार मौर्या (वट वृक्ष ), सुमित चौधरी (दीवार घड़ी)

महामंत्री : अरविन्द कुमार गुप्ता(कलश), बृजेश कुमार वर्मा (ताल चाबी), संजय चौहान (उगता सूरज), शिव गोविन्द ङ्क्षसह भदौरिया (छाता)

सह-मंत्री : कालीचरण यादव (शेर), कुलदीप यादव (हाकी स्टिक), ममता शर्मा (मोर पंख), नीलम शर्मा (गमला), सौरभ शर्मा (कलम दवात)

कोषाध्यक्ष : मलखान ङ्क्षसह (कुर्सी), रोहित शर्मा (जलता हुआ दीपक), शशांक ङ्क्षसह (सितार)।