बंग्लादेश में बेरहमी से हो रहा कत्ल
सोसाइटी के संरक्षक स्वामी नाथ तिवारी ने बताया कि बंग्लादेश में हिंदुओं को बेरहमी से मारा जा रहा है। सरकार को उनके बचाव के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए। इसको लेकर सिकंदरा अपार्टमेंट एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ऑफ सिकंदरा, भावना एस्टेट सोसाइटी के लोगों ने पैदल कैंडल मार्च किया।
हाथों में कैंडल मार्च लेकर किया विरोध
हाथों में कैंडल लेकर लोगों ने सरकार से बाग्ंलादेशी हिंदुओं के समर्थन में प्लानिंग करने की मांग की है। इस दौरान सोसाइटी के प्रदीप शर्मा, निशांत अग्रवाल, डॉ। जीपी अग्रवाल, विश्वनाथ तिवारी, आकाश गोयल, रामेन्द्र कुमार शर्मा, एमसी अग्रवाल, हरीश आरोरा और डॉ। महेश चौधरी समेत आपार्टमेंट के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी ने कैंडल मार्च के समय अपने विचार व्यक्त कर कोलकत्ता की घटना को लेकर खेद व्यक्त किया। वहीं बंग्लादेशी हिंदुओं के बचाव में सुरक्षा और समर्थन की मांग की।
एकजुटता होनी चाहिए
कार्यक्रम के संयोजक डॉ। जीपी अग्रवाल ने बताया कि नील पलोरेंस सोसाइटी, भावना एस्टेट रोड, सिकंदरा, आगरा से स्पेस टॉवर से होली पब्लिक स्कूल रोड पर समापन किया गया। जुलूस शरारती तत्वों द्वारा उन पर किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ बांग्लादेशी हिंदुओं के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए किया गया था।