दो दिन में करें समस्या का निस्तारण
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु और वाणिज्य बंधु की बैठक की। मंडी समिति की दुकानों का किराया माफ करने और निर्वाचन सामग्री को हटाने का मुद्दा उठा। डीएम ने दो दिन में समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुकानों का किराया माफ होगा। संबंधित अधिकारियों को फाइल भेजने के लिए कहा। लोहामंडी से जयपुर हाउस रोड स्थिति पुलिया के चौड़ीकरण को लेकर यातायात पुलिस से अनुमति नहीं मिली है। नगर निगम के मुख्य अभियंता ने बताया कि टेंडर कार्य पूरा हो गया है। अनुमति मिलते ही कार्य चालू होगा। डीएम ने बेलनगंज पुल के आसपास स्ट्रीट लाइट लगाने और बंद लाइटों को चालू करवाने के निर्देश दिए। उद्यमियों ने फाउंड्रीनगर औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान बिजली के पोल को शिफ्ट न करने का मुद्दा उठाया। डीएम ने शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए। सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र की साइट सी में जल निगम द्वारा सीवर लाइन डाली गई थी। डीएम ने दस सितंबर तक सड़क का निर्माण कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कई जगहों पर गलत तरीके से कूड़ा फेंकने की शिकायतें मिल रही हैं। कूड़ा के उठान में लापरवाही बरती जा रही है। डीएम ने अपर नगरायुक्त को जांच के निर्देश दिए। अपर नगरायुक्त एसपी यादव, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, गिरिराज कुमार अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल मौजूद रहे।
---
न लगे जाम : डीएम ने यातायात पुलिस के अधिकारियों से कहा कि जाम की समस्या पर ध्यान दिया जाए। व्यापारियों के साथ बैठक कर समस्या का निस्तारण कराया जाए।