प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सिविल वर्क कंप्लीट
ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे कॉरिडोर का कार्य तेजी से चल रहा है। इस कॉरिडोर के ही एक हिस्से को प्रायोरिटी कॉरिडोर नाम दिया गया है। इसमें तीन अंडरग्राउंड और तीन एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन हैं। यहां सिविल वर्क कंप्लीट हो गया है। मेट्रो का टायल जारी है। वहीं इसी कॉरिडोर के अन्य हिस्से में चार अंडग्राउंड स्टेशन और हैं। जिनका भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। शेष तीन अन्य एलिवेटिड स्टेशन आईएसबीटी, गरु का ताल और सिकंदरा हैं। इन तीनों स्टेशन का रूट सिकंदरा हाईवे से होकर है। खंदारी से आईएसबीटी तक मेट्रो ट्रैक सर्विस रोड किनारे होकर गुजरेगा। वहीं इसके बाद गुरुद्वारा गुरु का ताल से मेट्रो ट्रैक हाईवे के बीचोंबीच डिवाइडर से होकर सिकंदरा तक निर्माण होगा।
प्रदेश का पहला होगा
एनएचएआई की ओर से सिकंदरा से गुरुद्वारा गुरु का ताल तक डबल डेकर वायाडक्ट के निर्माण की कवायद की जा रही है। यानी हाईवे के ऊपर फ्लाईओवर (एलिवेटिड रोड), इसके ऊपर मेट्रो दौड़ेगी। देश में इस तरह का डबल डेकर वायाडक्ट नागपुर में है। अगर आगरा में इस डबल डेकर वायाडक्ट का निर्माण कराया जाता है तो ये प्रदेश का पहला होगा। इसको लेकर जल्द ही यूपीएमआरसी और एनएचएआई अधिकारियों की बैठक होने जा रही है। जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
क्या होगा असर
1. ब्लैक स्पॉट होंगे दूर: सिकंदरा चौराहे से लेकर गुरु द्वारा गुरु का ताल क्रॉसिंग तक के क्षेत्र में कई बार दुर्घटना हो चुकी हैं। पहले इन दोनों क्रॉसिंग के बीच में हाईवे पर कई कट थे, लेकिन वह बंद कर दिए गए। हाल ही में गुरुद्वारा गुरु का ताल क्रॉसिंग पर दो ट्रक के बीच में आकर ऑटो चकनाचूर हो गया था। इसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई थी। अगर डबल डेकर वायाडक्ट का निर्माण किया जाता है तो इस तरह के हादसे पर अंकुश लग सकेगा।
2. हाईवे किनारे रहने वालों को राहत: हाईवे के दोनों ओर रहने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। डबल डेकर वायाडक्ट का निर्माण हो जाने से सिकंदरा से गुरुद्वारा गुरु का ताल के बीच कई कट खुल सकेंगे। इससे लोगों को लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
3. जाम की समस्या होगी दूर: हाईवे से गुजरने वाला ट्रैफिक डबल डेकर वायाडक्ट के एलिवेटिड रोड के जरिए गुजर जाएगा। ऐसे में सिकंदरा से गुरुद्वारा गुरु का ताल हाईवे पर सिर्फ शहर का ट्रैफिक रह जाएगा। इससे जाम से भी निजात मिल सकेगी।
नागपुर में संचालित है
अभी देश में नागपुर में डबल डेकर वायाडक्ट मेट्रो ट्रैक तैयार किया गया है। नागपुर मेट्रो के वर्धा रोड पर किए गए 3140 मीटर लंबे डबल डेकर वायाडक्ट रूट पर 3 मेट्रो स्टेशन हैं। इस डबर डेकर वायाडक्ट में पहले लेवल पर हाईवे हैं। उसके ऊपर फ्लाईओवर हैं। उसके ऊपर मेट्रो ट्रैक बनाए गए हैं। इंजीनियरों ने 3-टियर ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम तैयार किया है।
---------------
पहले कॉरिडोर के स्टेशंस
प्रायोरिटी कॉरिडोर
एलिवेटिड
- ताज ईस्ट गेट
- बसई
- फतेहाबाद रोड
अंडरग्राउंड
- ताजमहल
- आगरा किला
- जामा मस्जिद
अन्य अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन
- आगरा कॉलेज
- एसएन मेडिकल कॉलेज
- राजा की मंडी
- आरबीएस कॉलेज
एलिवेटिड स्टेशन
- आईएसबीटी
- गुरु का ताल
- सिकंदरा
मेट्रो पर एक नजर
लंबाई
29.4 किमी
कॉरिडोर
दो
स्टेशंस
27
डिपो
- पीएसी परिसर
सिकंदरा से गुरुद्वारा गुरु का ताल तक डबल डेकर वायाडक्ट मेट्रो ट्रैक के संबंध में अभी कोई फाइनल निर्णय नहीं हुआ है। जल्द ही इस संबंध में दोनों विभागों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक होने जा रही है।
अरविंद कुमार राय, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, आगरा मेट्रो