एडीएम सिटी ने कोठी मीना बाजार का किया निरीक्षण

एडीएम सिटी अनूप कुमार गुरुवार सुबह सबसे पहले कोठी मीना बाजार मैदान पहुंचे और जनक महल के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने जनकपुरी आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए समिति पदाधिकारियों संग क्षेत्र की समस्याओं को जानकर उनके निवारण पर चर्चा की। जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही कोठी मीना बाजार मैदान में व्याप्त समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण की मांग की। जिससे वहां पर जनक महल निर्माण समेत अन्य कार्य प्रारंभ हो सकें। समिति अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने अब तक विभागों की ओर से कोई सहयोग न मिलने पर रोष भी प्रकट किया। उनका कहना था कि कोठी मीना बाजार मैदान में बड़े-बड़े गड्ढ़ों के कारण जनक महल का निर्माण समय से नहीं हो पाएगा। आयोजन के दौरान वर्षा हुई, तो व्यवस्थाएं गड़बड़ा जाएंगी। इस पर एडीएम सिटी अनूप कुमार का कहना था कि जनकपुरी आयोजन को लेकर प्रशासन सजग है। शुक्रवार को डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के साथ बैठक होगी, जिसके बाद सभी समस्यों का निस्तारण कर दिया जाएगा। कोठी मीना बाजार मैदान में गड्ढे और उनमें जमा हुए वर्षा जल को देखकर वह नाराज दिखे और संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द मैदान के गड्ढों को भरकर समतल करने के निर्देश दिए।

--------------

पुलिस आयुक्त और मेयर से मिले पदाधिकारी

शाम को जनकपुरी आयोजन समिति पदाधिकारी पुलिस आयुक्त जे। रङ्क्षवदर गौड से उनके कार्यालय पर मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने श्रीराम जी के नगर भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, रूट डायवर्जन आदि के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इसके बाद समिति पदाधिकारियों ने मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और क्षेत्र में सीवर, स्थायी शौचालय, पेड़ों की छंटाई, पार्किंग, टूटी सड़कें, जर्जर पार्कों आदि की समस्याओं को उठाया। मेयर का कहना था कि भगवान श्रीराम के काम में निगम पूरा सहयोग करेगा। रविवार को वह जनकपुरी क्षेत्र का दौरा करेंगी। राजा जनक बने प्रमोद वर्मा, जनकपुरी समिति अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, हेमंत भोजवानी, गौरव राजावत, अनुराग उपाध्याय, मुनेंद्र जादौन, सतीश शर्मा, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।