अपार्टमेंट्स को किया जाएगा एंटी लार्वा फ्र

डेंगू का डंक अभियान की परिचर्चा में शामिल रहे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव वर्मा ने कहा कि शहर में प्लान बना कर रोस्टर के हिसाब से फॉगिंग की जाएगी। परिचर्चा में आए लोगों ने मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट का मुद्दा नगर स्वास्थ्य अधिकारी के सामने उठाया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि जिन एरिया में एंटी लार्वा और फॉगिंग नहीं हो पा रही है। उनको बताएं नगर निगम की टीमें आप तक पहुंचेंगी। इसके अलावा डॉ संजीव वर्मा ने कहा कि शहर में कुछ अपार्टमेंट्स को प्लान में रख कर उनमें काम किया जाएगा और उनको डेंगू फ्र किया जाएगा।

पॉश कॉलोनी में एंटी लार्वा छिड़काव में आती है समस्या

परिचर्चा में शामिल हुए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने लोगों से कहा कि कई बार उनकी टीमें पॉश कालोनियों में एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए जाती हैं। यहां लोगों ने घरों के बाहर जानवरों और पक्षियों के पानी पीने के लिए पॉट लगा रखे हैं, जिनमें पानी भर जाता है। जब इनमें दवा का छिड़काव करते हैं तो लोग उनको मना कर देते हैं कि इसमें पानी है यहां दवा न डालें। मलेरिया अधिकारी की समस्या के बाद लोगों ने उनको आश्वस्त किया कि वे अपनी सोसाइटी के लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे और इसके लिए समझाएंगे।


इन बिंदुओं पर मिला आश्वासन
शनिवार को हुई परिचर्चा में इन बिंदुओं पर आश्वासन दिया गया.

-स्लम एरिया में अलग से अभियान चलाया जाए।
-नाले-नालियों में एंटी लार्वा छिड़काव कराया जाए.
-एंटी लार्वा और फॉगिंग रोस्टर बना कर की जाए।
-अपार्टमेंट्स के लिए अलग से अभियान चलाया जाए।
-फ्रि ज की ट्रे को नियमित रूप से साफ किया जाए।
-एंटी लार्वा को खत्म करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।
-फॉगिंग रजिस्टर मेंटेन किया जाए इसमें लोगों को शामिल किया जाए।
-फॉगिंग के लिए कॉलोनियों में अलग से अभियान चलाया जाए.

विभाग की तो बहुत सारी जिम्मेदारियां होती ही हैं, लेकिन साथ में हमारी भी कुछ जिम्मेदारी बनती हैं। हमें भी सजग और जागरूक हो कर आपसी तालमेल से डेंगू और ऐसी बीमारियों से बचाव करना पड़ेगा।
डॉ ज्योति भदौरिया

स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की गाडिय़ां तो आती हैं, लेकिन कब फॉगिंग कर के चली जाती हैं इनका पता ही नहीं चलता है। अधिकारियों को एक प्लानिंग बना कर उसी के हिसाब से ये काम करने होंगे।
डॉ रामेन्द्र शर्मा

नगर निगम के अधिकारी फॉगिंग के नाम पर कुछ करते ही नहीं हैं। नगर निगम सामने आए तो हम अपनी पूरी सोसाइटी को मॉडल बना देंगे। में अपनी पूरी सोसाइटी को जागरूक करूंगा।
स्वामीनाथ तिवारी

संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए हर किसी को अपने स्तर से प्रयास करना चाहिए। संक्रामक बीमारियों के खिलाफ हर स्तर पर कवायद करनी होगी। हमारा नगर निगम को पूरा सहयोग है।
रामेन्द्र शर्मा

रोस्टर के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगनी चाहिए, ताकि हर गली में सफाई रहïे। सफाई के लिए मॉनीटरिंग सिस्टम भी मजबूत होना चाहिए।
रविकांत शर्मा

बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। घरों के अंदर कहीं भी पानी एकत्रित न होने दें।
विश्वनाथ जुनेजा

अपने अपने क्षेत्र के पार्षदों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए। नगर निगम के अधिकारी लोगों के घरों तक जाएं रजिस्टर मेंटेन कर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए
प्रदीप शर्मा

प्रॉपर फॉगिंग होनी चाहिए साथ ही अगर कहीं वेस्ट पड़ा हुआ है तो उसे तत्काल हटाया जाना चाहिए, जिससे बीमारियां न फैलें। पब्लिक को भी जागरूक किया जाना चाहिए।
रजनी अग्रवाल

डेंगू के लार्वा के लिए हम घरों में क्या क्या कर सकते हैं? कैसे हम लार्वा को मार सकते हैं? कैसे हम मच्छर को मार सकते हैं। इस पर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।
नुपुर प्रधानाचार्य

अगर कहीं जलभराव की समस्या है तो वहां एंटी लार्वा छिड़काव जरूरी है। इसके साथ ही नाले-नालियों पर काबिज कब्जों को भी हटाया जाना चाहिए। नगर निगम को ध्यान देना चाहिए।
प्रदीप प्रधान

-सभी को संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। सार्वजनिक स्थानों पर प्रॉपर फॉगिंग कराई जानी चाहिए। इसके साथ ही सोसाइटी के लोगों को भी जागरूक किया जाना चाहिए।
आकाश गोयल

खाली प्लॉट्स को लेकर सख्त कदम उठाए जाएं। जहां पर खाली प्लॉट्स हैैं, वहां पर विशेष रूप से सफाई अभियान चलाए जाने की जरूरत है। फॉगिंग व एंटी लार्वा छिड़काव भी होना चाहिए।
भारत शर्मा

रोस्टर के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगनी चाहिए ताकि हर गली में सफाई रहे। सफाई के लिए मॉनीटरिंग सिस्टम भी मजबूत होना चाहिए।
डॉ जीपी अग्रवाल

नगर निगम को कंट्रोल रूम व अन्य अधिकारियों के नंबर जारी करने चाहिए। जिससे फॉगिंग या एंटी लार्वा छिड़काव के लिए सीधे उक्त नंबरों पर कॉल किया जा सके।
डॉ महेश चौधरी

वेस्ट कलेक्शन गाडिय़ां प्रॉपर तरीके से वेस्ट नहीं उठाती हैैं। इसके साथ ही एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग भी तत्काल प्रभाव से कराए जाने की जरूरत है, जिससे बीमारियां न फैलें।
हरीश अरोरा

हमारी सोसाइटियों तक तो नगर निगम का ध्यान है ही नहीं, यहां के गार्ड को एक रजिस्टर दिया जाए। फॉगिंग गाड़ी आए तो इसी रजिस्टर को फॉलो किया जाए।
एमसी अग्रवाल

सोसाइटी के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि वे जागरूक नहीं होना चाहते। अगर हम जागरूक होंगे तो नगर निगम को तो वहां काम करना ही पड़ेगा।
निरंजन गोस्वामी

एक प्लान बना कर नगर निगम को फॉगिंग करनी चाहिए। नगर निगम सिर्फ दावे करता है, लेकिन धरातल पर काम नहीं होता इस पर सख्ती की जरूरत है
निशांत अग्रवाल