दुष्कर्म के मामले मेें जा चुका है जेल
आरोपी युवती को धमकी देने के बाद तेजाब खरीदने की योजना बना रहे थे। सोशल मीडिया पर सिरफिरे हिमांशु द्वारा अपने मित्र अभिषेक को युवती के चेहरे पर तेजाब फेंकने की सुपारी देने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। सोमवार को 12 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.आरोपी हिमांशु के खिलाफ पिछले वर्ष सदर थाने से दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा में जेल भेजा गया था। वह एक महीने पहले जमानत पर आया था।
शादी होने की बात से था नाराज
आरोपी वर्तमान में मधु नगर में किराए पर रहने लगा था। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि युवती से एक महीने पहले सोशल मीडिया पर परिचय हुआ था। वह उससे बातचीत करने लगा। युवती की शादी होने की बात पता चलने पर वह नाराज हो गया था। वह चाहता था कि युवती शादी से मना कर दे। लेकिन, युवती उसे सोशल मीडिया के अन्य मित्रों की तरह समझती थी। जिसके चलते वह उसे धमकी देने पर उतर आया था।
रिश्ता तोडऩे को भेजी वीडियो चैट
दोस्त अभिषेक के साथ मिलकर उस पर तेजाब फेंकने की योजना बनाने लगा था। वीडियो चैट भी इसीलिए भेजी थी, जिससे कि वह अपना रिश्ता तोड़ दे। एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।
।
बॉक्स
20 साल बाद दर्ज एसिड अटैक पर मुकदमा
मामला थाना एत्माद्दौला पीलाखार स्थित अग्रसेनपुरम का है। यहां की रहने वाली 34 साल की रुकैया ने 20 साल बाद एसिड अटैक के आरोपी के खिलाफ मुकदमा वर्ष 2019 में दर्ज कराया है। एसिड अटैक सर्वाइवर रुकैया ने बताया कि उसकी बड़ी बहन का देवर आरिफ उस पर मोहित हो गया था और उससे शादी करना चाहता था। रुकैया ने उसके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया क्योंकि उसकी उम्र भी कम थी और आरिफ रिक्शा चलाता था। सिरफिरे आशिक आरिफ को यह बात अच्छी नहीं लगी और एक दिन उसने रुकैया के ऊपर तेजाब फेंक दिया। इससे उसका चेहरा और शरीर बुरी तरह झुलस गया। रुकैया की जान तो बच गई लेकिन चेहरा खराब हो गया। उस समय बड़ी बहन का घर बिगडऩे के डर से रुकैया के घरवाले शांत हो गए और कोई केस दर्ज नहीं कराया।
एसिड अटैक के पुराने मामले
28 नवंबर, 2023
-कैरेक्टर पर कमेंट करने पर पडोसी ने महिला पर फेंका तेजाब, मामूली बात पर हुआ था विवाद
15 दिसंबर, 2023
सहेली संग जा रही थी,युवती, तभी फें का तेजाब, हमलावर हुआ फरार, शिकायत पर किया अरेस्ट
10 जनवरी, 2023
-सिरफिरे रिश्तेदार ने चेहरे पर फेंका दिया था एसिड, 20 साल बाद रुकैया ने खोला राज
12 जून, 2024
-शाहगंज के सराय ख्वाजा में एक सिर फिरे से युवती पर एसिड अटैक किया, जिसमें परिजन भी चपेट में आ गए।
फोटो लगाएं
आरोपी की सोशल मीडिया पर चैट
हिमांशु, सुन, एक काम था.
अभिषेक, हां, बोल, क्या हुआ?
हिमांशु, एक लड़की के फेस पर तेजाब डालना है। कब और कहां, मैं बता दूंगा। एक लड़का है, उसे मार देना है, इसके बारे में सुबह बताऊंगा.
अभिषेक, लड़की कौन है? फोटो भेज.
हिमांशु, लड़के की फोटो भेज दी। लड़की की फोटो नहीं है। मेरे घर के पास रहती है। फोटो वगैरह निकाल लूंगा। कभी तो सामने से निकल कर जाएगी.
अभिषेक, चल ठीक है। सुबह मेरे को बता देना किसके ऊपर डालना है। तेरे सारे काम हो जाएंगे ओके.
हिमांशु, पक्का है न सुबह तुझे गाड़ी से लेने आऊंगा, तब दिखा दूंगा.
बॉक्स
सोशल मीडिया से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
एसीपी सदर डॉ। सुकन्या शर्मा ने बताया कि लड़की को चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी जा रही थी। सूचना पर पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम का गठन किया। सोशल मीडिया को ट्रैस कर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। 12 घंटे में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि लड़की बात नहीं करती थी, इसलिए तेजाब फेंकने का ठेका दिया था। लड़की सदर क्षेत्र की रहने वाली है।
एसिड अटैक सर्वाइवर्स ऐसे जघन्य अपराधों के शिकार हैं, जिन्हें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास दोनों की आवश्यकता है। अब इन पीडि़तों पर ध्यान देने का समय आ गया है क्योंकि वे चुपचाप बहुत सारे शारीरिक और मानसिक दर्द से गुजऱते हैं।
डॉ। रचना सिंह, समाजसेवी
मनोवैज्ञानिकों के बीच इस तरह के सर्वाइवर्स पर काम करने, उन्हें उनके आघात और पीड़ा के बावजूद सशक्त बनाने के लिए अधिक जागरूकता और ध्यान देने की आवश्यकता है। वहीं एसिड अटैक पीडि़त ऐसे लोगों को कांउसलिंग की नीड है।
डॉ। पूनम तिवरी, आरबीएस डिग्री कॉलेज आगरा