शाहगंज स्थित राजकीय इंटर कालेज में मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, प्रधानाचार्य परिषद, राजकीय शिक्षक संघ और शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ संगठन की ओर से विशेष बैठक हुई। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि बैठक का उद्देश्य संयुक्त शिक्षा निदेशक को फर्जी तरीके से फंसाने के विरोध में आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार करना था। गलत कार्रवाई से शिक्षकों में आक्रोश है। अब सभी शिक्षकों को एकजुट होने का समय है। इस तरह वातावरण में कोई भी कर्मचारी या अधिकारी ईमानदारी से कार्य नहीं कर पाएगा। जेडी के खिलाफ की गई कार्रवाई ङ्क्षनदनीय है और यह एक साजिश का हिस्सा है। इसे देखते हुए संघर्ष समिति के गठन की घोषणा हुई। मंडलीय मंत्री अजय शर्मा को समिति का संयोजक नियुक्त किया गया। संघर्ष समिति के संयोजक मंडल में विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्ष, जिलामंत्री और मंडलीय पदाधिकारी शामिल रहेंगे, जबकि प्रदेशीय पदाधिकारी संरक्षक मंडल में होंगे। कहा, 21 अगस्त को विद्यालयों में काली पट्टी के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। 22 अगस्त साईं की तकिया स्थित बैप्टिस्ट हाईस्कूल से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष नरेंद्र लवानियां ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। अध्यक्षता उत्तम कुमार शर्मा और संचालन राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विशंभर दयाल पाराशर ने किया। जिलाध्यक्ष डॉ। विशाल आनंद, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डा। रागिनी शर्मा, प्रधानाचार्य परिषद की प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ। ममता शर्मा, मीडिया प्रभारी तरुण शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ। संजीव यादव, जिलाध्यक्ष योगेंद्र ङ्क्षसह, जिलामंत्री मथुरा अनिल छोंकर, जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद उमेश यादव मौजूद रहे।

--------------------------

शिक्षकों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

जेडी के समर्थन में मंगलवार को विभिन्न संगठनों ने एडीएम प्रोटोकाल को ज्ञापन सौंपा। कलक्ट्रेट परिसर में भारतीय विद्यालय प्रबंधक परिषद से प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र ङ्क्षसह परमार, प्रदेश महामंत्री मनोज, उपाध्यक्ष पंकज यादव, जिला महामंत्री शिवकुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष जगमोहन यादव, महामंत्री रोहित खान अरङ्क्षवद कटारा मौजूद रहे। आल स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन से प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा, उप्र युवा शिक्षण संस्थान से प्रदेश अध्यक्ष संदीप मुखरैया, संदीप उपाध्याय मौजूद रहे। एमएलसी आकाश अग्रवाल के प्रतिनिधि शैलेंद्र तिवारी ने एडीएम को प्रोटोकाल प्रशांत तिवारी को ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र ङ्क्षसह परमार, महामंत्री मनोज पाराशर मौजूद रहे।