आगरा (ब्यूरो)। साइबर अपराधी की धमकी से शिक्षिका की मौत के मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। काल करने वाले अज्ञात साइबर अपराधियों को आरोपी बनाया गया है। साथ ही, डिजिटल अरेस्ट समेत साइबर अपराध की अन्य घटनाओं को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने जागरूक करने के लिए शुक्रवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

एक लाख रुपए की मांग की
सुभाष नगर, अलबतिया रोड जगदीशपुरा की रहने वाली शिक्षिका मालती वर्मा 30 सितंबर को राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल में थीं। दोपहर 12 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आई। काल करने वाले ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताते हुए उनकी बेटी के सेक्स रैकेट में पकड़े जाने की बात कही। छुड़वाने के लिए एक लाख रुपये की मांग की। इस काल के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। घर पहुंचने पर बेहोश होकर गिर गईं। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी मृत्यु हो गई। शिक्षिका के पति शिवचरन लाल वर्मा ने जगदीशपुरा थाने में गुरुवार शाम को तहरीर दी थी। मामला साइबर अपराध का होने के चलते साइबर थाने में नुकसान पहुचांने की धमकी देकर वसूली करने और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर थाने की टीम यह जानने का प्रयास कर रही है कि जिस बैंक खाते में रकम डालने को कहा गया था, वह किसके नाम से है। आशंका है कि उक्त खाता भी फर्जी आइडी पर खोला होगा।


साइबर टीम अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। साइबर अपराध के नए तरीकों से लोगों को जागरूक करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

सूरज कुमार राय, डीसीपी सिटी