खंदौली(आगरा) ब्यूरो| बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहे दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों को बुधवार सुबह हाथरस मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर गाड़ी ने रौंद दिया। दुर्घटना में चचेरे भाइयों की मौत और फुफेरा भाई घायल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस के देर से पहुंचने का आरोप लगाते हुए शवों को हाथरस मार्ग पर रख जाम लगा हंगामा शुरू कर दिया। शव ले जाते एंबुलेंस चालक से मारपीट करते ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ा। दो घंटे जाम से हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।


घटना बुधवार सुबह 8:30 बजे की है। इस्लाम नगर, टेढ़़ी बगिया के 18 वर्ष के आस मोहम्मद अपने 15 वर्षीय चचेरे भाई शान मोहम्मद के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाने नंदलालपुर आ रहे थे। बाइक फुफेरा भाई 19 वर्षीय बाबू भाई चला रहे थे। नंदलालपुर में पेट्रोल पंप के पास हाथरस की ओर से सामने से आती तेज रफ्तार कैंटर गाड़ी ने तीनों को रौंद दिया। आस मोहम्मद और शान की मौके पर मौत हो गई। बाबू घायल हो गया। जानकारी पर परिजन और ग्रामीण मौके पर जुट गए। उन्होंने जाम लगा हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस सूचना देने के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। पुलिस शवों को एंबुलेंस में रखकर ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने उसे रोक लिया। एंबुलेंस चालक से मारपीट करते ग्रामीणों को पुलिस ने डंडे से खदेड़ा। हल्का बल प्रयोग कर एंबुलेंस में शवों को भेजा। घायल बाबू को यमुना पार के अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीण मृत युवकों के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। पुलिस दो घंटे प्रयास के बाद जाम खुलवाया। इस दौरान हाथरस मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने बताया कि अज्ञात कैंटर चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है.परिजनों ने बताया कि आस मोहम्मद और शान मोहम्मद ट्रैक्टर-ट्राली से मलबा ढोने का काम करते थे। दोनों की मौत से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है।