आगरा (ब्यूरो) शरद पूर्णिमा पर ताजमहल के धवल संगमरमरी हुस्न पर चंद्रमा की किरणों में पच्चीकारी में जड़े कीमती पत्थरों को चमकते हुए देखने का अरमान पूरा करना चाहते हैं तो मेहताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट का रुख करें। यहां ताजमहल के समान पाबंदियां भी लागू नहीं हैं।

400 टिकटें हुई बुक
माह में पूर्णिमा पर ताजमहल में और ताज व्यू प्वाइंट से ताज रात्रि दर्शन होता है। शरद पूर्णिमा पर ताजमहल के रात्रि दर्शन का वर्षभर पर्यटक इंतजार करते हैं। गुरुवार को शरद पूर्णिमा पर ताजमहल में चमकी होगी। इसके लिए एक सप्ताह पूर्व आनलाइन टिकट बुङ्क्षकग ओपन होते ही पर्यटकों ने सभी 400 टिकट बुक करा ली थीं। टिकट नहीं मिलने से मायूस पर्यटक ताज व्यू प्वाइंट का रुख कर सकते हैं। यहां से रात्रि दर्शन ताजमहल की अपेक्षा सस्ता भी है। ताजमहल में रात्रि दर्शन को वीडियो प्लेटफार्म से आगे नहीं जाने दिया जाता है। चमेली फर्श से वीडियो प्लेटफार्म करीब 280 मीटर दूर है। मेहताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट से भी ताजमहल समान दूरी पर स्थित है। टूर ऑपरेटर सुमित उपाध्याय ने बताया कि पर्यटकों के लिए ताजमहल से रात्रि दर्शन की टिकट उपलब्ध नहीं होने पर उन्होंने ताज व्यू प्वाइंट से उन्हें रात्रि दर्शन कराने की व्यवस्था की है।
----
ताजमहल में यह हैं पाबंदियां
-रात्रि दर्शन रात आठ से 12 बजे तक होता है.-आधा-आधा घंटे के आठ स्लाट में 50-50 के बैच में पर्यटक प्रवेश पाते हैं.

-एक दिन में अधिकतम 400 पर्यटक ही रात्रि दर्शन कर पाते हैं.
-पर्यटकों के मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लागू है.

-एक दिन पूर्व तक ऑनलाइन टिकट बुक करना होता है.

-विदेशी पर्यटक का टिकट 750 रुपए, भारतीय का 510 रुपए का है। 15 वर्ष तक के बच्चों का टिकट 500 रुपए का है। चार वर्ष तक के बच्चे फ्री हैं।
--------------
ताज व्यू प्वाइंट पर यह व्यवस्था
-सूर्यास्त के बाद रात 12 बजे तक रात्रि दर्शन होता है.
-पर्यटकों की संख्या के साथ ही समय की कोई पाबंदी नहीं है.
-मोबाइल फोन ले जाने पर किसी तरह की रोक लागू नहीं है.
-भारतीय पर्यटक का टिकट 50 रुपए और विदेशी का 200 रुपए का है.
-ताज व्यू प्वाइंट स्थित टिकट ङ्क्षवडो से तुरंत टिकट उपलब्ध है.