ठंड दूर करने को रखा था चारपाई के नीचे तसला
पिछले कुछ दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड दूर करने के लिए वृद्धा ने तसले में अलाव लगाया था, जिसमें कुछ देर बाद आग की लपटें खत्म हो चुकी थी, इसके बाद बुजूर्ग महिला ने अपनी चारपाई के नीचे अलाव का तसला रख लिया था। गहरी नींद में सो गई, इस दौरान परिवार का कोई भी सदस्य वहां नहीं था।

आग की चपेट में आई वृद्धा
घटना थाना एत्माद्दौला के नगला बिहारी की है। यहां 72 वर्षीय लौंग श्री रहती है। जो अपने तीन बेटों के साथ रहती थी। उनके पड़ोस में मंगलवार को एक गमी हो गई थी, ऐसे में परिवार के सभी लोग गमी गए थे, घर पर सिर्फ लौंग श्री अकेली रह गईं थीं। ठंड से बचने को उन्होंने तसले में आग लगाई थी, इसके बाद महिला सोने को लिए चली गई। तसले की आग चारपाई के नीचे लटके कंबल में लग गई, कंबल ने आग पकड़ ली और कुछ ही देर में चारपाई जलने लगी, जिसमें वृद्धा लौंग श्री चपेट में आ गईं।

वृद्धा की चींख सुन दौड़े परिजन
वृद्धा के परिजनों ने बताया जाता है कि उसने उठने की कोशिश की लेकिन वह उठ नहीं पाई। इस दौरान चीख पुकार सुनकर लोग वहां आए लेकिन जब तक आग को बुझाते तब तक वृद्धा की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग बुझाने के लिए पानी डाला था, वृद्धा चारपाई से चिपक गई थी, बड़ी मुश्किल से उन्हें चारपाई से अलग किया गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। परिजनों ने पूछताछ की है। जिसमें जलने से वृद्धा की मौत बताई गई है।


बॉक्स
सिलेंडर से झौंपड़ी में लगी आग
शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन के पास गुरुवार को एक झौंपड़ी में आग लग गई। आग का कारण घर में रखा सिलेंडर लीकेज बताया जा रहा है। सिलेंडर में आग को देख झौंपड़ी में रहने वाले लोग बाहर आ गए, इस दौरान गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।